दो सेक्टरों में पेयजल आपूर्ति न होने से परेशानी बढ़ी
गुरुग्राम में गर्मी के साथ पानी की किल्लत शुरू हो गई है। सेक्टर-55 और सेक्टर-40 के लोग 15 दिन से पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर हैं। अधिकारियों से शिकायतें करने के...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गर्मी के साथ ही शहर में पानी के किल्लत भी शुरू हो गई है। शहर के सेक्टर-55 और सेक्टर-40 में लोगों के घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इस कारण सेक्टर के लोगों को मजबूरन टैंकरों से पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। सेक्टर-55 के आरडब्ल्यूए फाउंडर मेंबर सतबीर चौधरी ने बताया कि उनके सेक्टर में बीते 15 दिन से उनके घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि नगर निगम और जीएमडीए के अधिकारियों को लगातार शिकायतों के बाद भी घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी है। 15 दिनों से घरों में एक बूंद पानी की भी आपूर्ति नहीं हुई है। पानी की आपूर्ति नहीं होने से सेक्टर के चार हजार से अधिक लोगों को तमाम परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। मजबूरन लोगों को टैंकरो से महंगे दामों में पानी खरीदना पड़ रहा है। पानी की आपूर्ति आने की इंतजार में लोगों को रात-रात जागकर नल देखना पड़ रहा है। वहीं विभागीय अधिकारियों की तरफ से कहा जा रहा है वह पूरे पानी की आपूर्ति कर रहे हैं, लेकिन सेक्टर में 15 दिन से एक बूंद भी पानी की आपूर्ति नहीं हुई है। उन्होंने कहा अगर जल्द ही पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हुई तो सभी सेक्टरवासी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।
सेक्टर-40 में बूस्टर की मोटर खराब, नहीं हो रही पानी की आपूर्ति
वहीं सेक्टर-40 में भी बीते तीन दिन से पानी की आपूर्ति लोगों के घरों में नहीं हो रही है। सेक्टर के आरडब्ल्यूए प्रधान अभिमन्यू का आरोप है कि सेक्टर-39 के बूस्टिंग स्टेशन से उनके सेक्टर में पानी की आपूर्ति होती है। उनके सेक्टर में जिस मोटर से पानी की आपूर्ति होती है वह तीन दिन से खराब पड़ी हुई है। जबकि इस मोटर दस दिन पहले ही ठीक करवाया गया था। मोटर खराबी को लेकर लगातार निगम अधिकारियों को शिकायतें की जा रही है, लेकिन अभी तक निगम की तरफ से मोटर को ठीक करवाने के लिए कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।
सेक्टर-55 और सेक्टर-40 में पानी की आपूर्ति क्यों नहीं हो रही है इसको लेकर संबधित अधिकारी से जानकारी मांगी गई है। जल्द ही दोनों सेक्टरों में पानी की आपूर्ति शुरू करवाई जाएगी।
- विजय ढाका, मुख्य अभिंयता, नगर निगम, गुरुग्राम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।