Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gurugram Pataudi Dhaba owner murder news round of firings three criminals came in bike full details
कोल्ड ड्रिंक मांगी और; गुरुग्राम के पटौदी में आधी रात ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या
- गुरुग्राम के पटौदी में बीती रात एक ढाबा मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया गया कि हमला करने वाले तीन लोग थे, जो बाइक पर आए थे और तीनों के चेहरे ढंके हुए थे। बता दें कि यह घटना पटौदी के जाटौली मंडी स्तिथ झोपड़ी होटल की है।
Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्रामWed, 16 April 2025 11:37 AM

गुरुग्राम के पटौदी में बीती रात एक ढाबा मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया गया कि हमला करने वाले तीन लोग थे, जो बाइक पर आए थे और तीनों के चेहरे ढंके हुए थे। बता दें कि यह घटना पटौदी के जाटौली मंडी स्तिथ झोपड़ी होटल की है। पूरे मामले की जांच के लिए गुरुग्राम पुलिस जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार,बाइक पर सवार होकर आए तीनों नकाबपोश बदमाशों ने ढाबे में कोल्ड ड्रिंक मांगी। उसके बाद अचानक फायरिंग शुरू कर दी। तीनों ने 6-7 राउंड फायरिंग की, जिसमें 37 वर्षीय दीपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जाटौली मंडी स्तिथ झोपड़ी होटल में बीती रात हुई इस वारदात के बाद गुरुग्राम पुलिस भी जांच में जुट गई है। आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी जैसी और इसके अलावा कोई कारण सामने नहीं आया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।