Rajkot accident 3 killed as bus rams into vehicles pedestrians at traffic signal गुजरात के राजकोट में बेकाबू बस ने कई वाहनों और लोगों को मारी टक्कर, 4 की मौत; 4 लोग घायल, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़Rajkot accident 3 killed as bus rams into vehicles pedestrians at traffic signal

गुजरात के राजकोट में बेकाबू बस ने कई वाहनों और लोगों को मारी टक्कर, 4 की मौत; 4 लोग घायल

गुजरात के राजकोट में एक तेज रफ्तार बस ने कहर बरपा दिया। ट्राफिक सिग्नल पर बस ने दो पहिया वाहनों, कारों और पैदल चल रहे लोगों को रौंद डाला। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। राजकोट नगर निगम ने मृतक के परिजनों को 15-15 लाख और घायलों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, राजकोटWed, 16 April 2025 12:57 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात के राजकोट में बेकाबू बस ने कई वाहनों और लोगों को मारी टक्कर, 4 की मौत; 4 लोग घायल

गुजरात के राजकोट में एक तेज रफ्तार बस ने कहर बरपा दिया। ट्राफिक सिग्नल पर बस ने दो पहिया वाहनों, कारों और पैदल चल रहे लोगों को रौंद डाला। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। राजकोट नगर निगम ने मृतक के परिजनों को 15-15 लाख और घायलों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।

सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि बस सुबह करीब 10 बजे शहर के 150 फीट रिंग रोड पर इंदिरा सर्किल के पास सिग्नल पर नहीं रुकी। बस ने कम से कम दो चार पहिया वाहनों और छह दोपहिया वाहनों को कुचल दिया और फिर घटनास्थल से कुछ दूरी पर जाकर रुक गई।

गांधीग्राम थाने की इंस्पेक्टर सेजल मेघानी ने बताया कि बस की चपेट में आने से दो पुरुषों और दो महिलाओं की मौत हो गई। चार लोग घायल हो गए। घायलों में एक सात साल का लड़का भी शामिल है। बस ने कई दोपहिया वाहनों को भी टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि चालक की पहचान शिशुपाल सिंह राणा के रूप में हुई है, जो घायल हो गया है। वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। मृतकों की पहचान आरएमसी कर्मचारी राजू गिदा (35), संगीता चौधरी (40), चिन्मय भट्ट (25) और किरण कक्कड़ (56) के रूप में हुई है।

दुर्घटना के कारण लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साई भीड़ ने बस में तोड़फोड़ की। पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। नगर निकाय ने बताया कि बस आरएमसी की है, लेकिन इसका संचालन एक निजी एजेंसी कर रही थीा राजकोट नगर निगम ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 15-15 लाख और घायलों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।

राजकोट के डीसीपी (जोन 2) जगदीश बंगरवा ने कहा कि गांधीग्राम थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। बस को आरटीओ की निगरानी में परीक्षण के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि ड्राइवर का रक्त का नमूना भी एकत्र किया गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह शराब या ड्रग्स के प्रभाव में था या नहीं। वहीं, आरएमसी ने तत्काल प्रभाव से बस चालक की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। साथ ही जांच पूरी होने के बाद बस संचालन के लिए जिम्मेदार संबंधित निजी एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।