परिवार के साथ कैब में बैठी थी महिला, अचानक बिगड़ गई ड्राइवर की तबीयत और फिर…; वीडियो वायरल
- इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग महिला की काफी तारीफ कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला उबर कंपनी की कैब चलाती नजर आ रही है। लेकिन बात सिर्फ इतनी सी नहीं है। वीडियो वायरल होने के पीछे एक कहानी है जो लोगों का दिल छू रही है। दरअसल एक महिला अपने परिवार के साथ कैब में कहीं जा रही थी। तभी बीच राजस्ते में कैब ड्राइवर की तबीयत खराब हो गई। ऐसे में महिला ने ड्राइवर को पीछे बैठाकर खुद गाड़ी ड्राइव की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग महिला की काफी तारीफ कर रहे हैं।
वीडियो में महिला लोगों से कह रही है कि सभी को गाड़ी चलाना आना चाहिए ताकी इमरजेंसी में परेशानी ना हो। इसके बाद उन्होंने वीडियो में पूरी घटना के बारे मे बताया। महिला ने बताया कि वह अपनी बेटी, दादी और मां के साथ गुरुग्राम से आ रही थी। उस वक्त बहुत ट्रैफिक जाम भी था। इसी दौरान उनके कैब ड्राइवर की तबीयत खराब हो गई जिसकी वजह से उन्हें गाड़ी चलानी पड़ी।
उन्होंने कहा, ड्राइव करना आना चाहिए ताकी आप किसी की मदद कर सकें। यह घटना 18 मार्च 2025 की बताई जा रही है।
सोशल मीडिया पर खूब तारीफ
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग महिला की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, दीदी इंसानियत सबसे पहले, बहुत अच्छा। वही एक दूसरे ड्राइवर ने कहा, आपने ड्राइवर को इंसान समझ कर उनकी हेल्प की। बहुच अच्छा।