दस्तक देगा पश्चिमी विक्षोभ, हिमाचल में बदलेगा मौसम; इन जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में इस हफ्ते मौसम में बदलाव देखा जाएगा। मौसम विभाग की मानें तो यह बदलाव एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण आएगा जो इसी हफ्ते पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा।

जल्द एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। मौसम विभाग की मानें तो 8 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा जिससे हिमाचल प्रदेश में मौसम बदल जाएगा। इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 8 से 11 अप्रैल के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 9 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में छिटपुट ओले भी पड़ सकते हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 9 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखा जाएगा। इस दिन सूबे के अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ तूफान और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 9 अप्रैल को चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने 10 और 11 अप्रैल को चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिलों में कुछ स्थानों पर गरज चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है। वहीं कुछ निचले पहाड़ी/मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की बारिश या बर्फबारी देखी जा सकती है। इससे पहले 5 से 7 तारीख के दौरान हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना जताई गई है।
IMD की मानें तो अगले 2 से 3 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। 5, 6 और 7 अप्रैल को राज्य में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है। खासतौर पर कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। सात अप्रैल को सोलन जिले के कुछ हिस्सों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।