new delhi railway station stampede update 5 senior officials including Delhi DRM shunted out नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर रेलवे का ऐक्शन, DRM सहित पांच अधिकारियों को हटाया; अब किसे मिली जिम्मेदारी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़new delhi railway station stampede update 5 senior officials including Delhi DRM shunted out

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर रेलवे का ऐक्शन, DRM सहित पांच अधिकारियों को हटाया; अब किसे मिली जिम्मेदारी

दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक, अतिरिक्त डीआरएम और रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त सहित पांच वरिष्ठ अधिकारियों का मंगलवार को ट्रांसफर कर दिया गया है। यह कार्रवाई बीती 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद हुई है।

Sneha Baluni नई दिल्ली। पीटीआईWed, 5 March 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर रेलवे का ऐक्शन, DRM सहित पांच अधिकारियों को हटाया; अब किसे मिली जिम्मेदारी

दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक, अतिरिक्त डीआरएम और रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त सहित पांच वरिष्ठ अधिकारियों का मंगलवार को ट्रांसफर कर दिया गया है। यह कार्रवाई बीती 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद हुई है। हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई थी।

रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, 'हालांकि उन्हें प्रशासनिक आदेशों के तहत बिना किसी तात्कालिक कारण बताए ट्रांसफर किया गया है, लेकिन ट्रांसफर का समय साफतौर से भगदड़ से जुड़ा हुआ लग रहा है। कहीं न कहीं मंत्रालय को उनकी ओर से लापरवाही और कर्तव्यों के प्रति लापरवाही नजर आ रही है।'

मंगलवार को जारी अलग-अलग आधिकारिक आदेशों के अनुसार, डीआरएम सुखविंदर सिंह, एडीआरएम विक्रम सिंह राणा, स्टेशन निदेशक महेश यादव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक (यात्री सेवाएं) आनंद मोहन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ एएससी महेश चंद सैनी का ट्रांसफर किया गया है। उनकी नई पोस्टिंग की घोषणा नहीं की गई है।

सुखविंदर सिंह, विक्रम सिंह राणा और महेश चंद सैनी का ट्रांसफर रेलवे बोर्ड द्वारा जारी तीन अलग-अलग आदेशों के जरिए किया गया, जबकि यादव और नारायण का संयुक्त तबादला आदेश उत्तर रेलवे ने जारी किया। सुखविंदर सिंह की जगह पुष्पेष आर. त्रिपाठी को डीआरएम बनाया गया है। दिल्ली के वाणिज्यिक विभाग की देखरेख करने वाले वरिष्ठ डीसीएम आनंद मोहन की जगह निशांत नारायण को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नई दिल्ली स्टेशन के डायरेक्टर महेश यादव की जगह लक्ष्मीकांत बंसल को नियुक्त किया गया है। पद से हटाए गए चारों अधिकारियों की नई तैनाती को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है। तबादले की वजहों को लेकर रेलवे की ओर से अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है। बता दें कि बीती 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उस समय अचानक भगदड़ मच गई थी, जब बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज में महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।