AI Seminar at IGNCA Experts Discuss Impact on Life and Job Market आईजीएनसीए में एआई पर सेमिनार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAI Seminar at IGNCA Experts Discuss Impact on Life and Job Market

आईजीएनसीए में एआई पर सेमिनार

नई दिल्ली में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में ‘कृत्रिम मेधा’ पर सेमिनार आयोजित किया गया। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के डॉ. बालेंदु शर्मा ने कहा कि एआई हर क्षेत्र में उपयोगी है और नौकरी एआई से नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
आईजीएनसीए में एआई पर सेमिनार

नई दिल्ली, प्र.सं.। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) में शुक्रवार को ‘कृत्रिम मेधा : जीवन को बेहतर बनाने की आसान तकनीक विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें प्रमुख वक्ता माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के डॉ. बालेंदु शर्मा दाधीच ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) हमारे जीवन के हर क्षेत्र में उपयोगी साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि नौकरी एआई से नहीं जाएगी, बल्कि उस व्यक्ति के पास जाएगी जो एआई का बेहतर उपयोग करना जानता है। संगोष्ठी में साइबर कानून विशेषज्ञ पवन दुग्गल, सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता खुशबू जैन, डीयू के प्रो. वनलाल रवि और आईजीएनसीए के प्रो. प्रतापानंद झा समेत कई विशेषज्ञों ने एआई के कानूनी, शैक्षणिक और सामाजिक पहलुओं पर विचार व्यक्त किए।

आईजीएनसीए के अनुराग पुनेठा ने कहा कि आज एआई एक सच्चाई है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। कार्यक्रम में छात्रों, तकनीकी विशेषज्ञों और विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।