Air India Plane Incident at Goa Airport AAIB Completes Investigation जागरूकता के कमी से गलत टैक्सीवे पर गया था विमान : एएआईबी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAir India Plane Incident at Goa Airport AAIB Completes Investigation

जागरूकता के कमी से गलत टैक्सीवे पर गया था विमान : एएआईबी

गोवा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के एक विमान के गलत टैक्सीवे पर जाने का मामला सामने आया। विमान दुर्घटना ब्यूरो (एएआईबी) ने अपनी जांच में कॉकपिट चालक दल की जागरूकता की कमी और एयर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
जागरूकता के कमी से गलत टैक्सीवे पर गया था विमान : एएआईबी

नई दिल्ली, एजेंसी। पिछले वर्ष गोवा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया विमान के गलत टैक्सीवे पर जाने के मामले में विमान दुर्घटना ब्यूरो (एएआईबी) ने अपनी जांच पूरी कर ली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मामले में कॉकपिट चालक दल की जागरूकता में कमी और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के निर्देशों का पूरी तरह से पालन नहीं किया गया। एयर इंडिया के ए-320 विमान से जुड़ी यह गंभीर घटना 5 दिसंबर 2024 की है। विमान में सात चालक दल के सदस्यों सहित कुल 158 लोग सवार थे। रिपोर्ट में कहा गया कि एटीसी द्वारा जिस रनवे से उड़ान भरने की अनुमति दी गई थी, उसपर विमान को नहीं ले जाया गया। जैसे ही विमान ने गलत रनवे पर टेक ऑफ रोल करना शुरू किया, एटीसी ने चालक दल को टेक ऑफ को रोकने का निर्देश दिया और विमान को वापस बुला लिया गया। फ्लाइट क्रू ने एटीसी के निर्देशों का पूरी तरह से पालन नहीं किया और लाइनअप करने से पहले निर्देशित रनवे में प्रवेश करने में विफल रहा। अगर क्रू ने टैक्सी निर्देशों का पालन किया होता तो इस घटना को टाला जा सकता था। एएआईबी ने 22 पृष्ठ की अंतिम रिपोर्ट में सुरक्षा संबंधी सिफारिशें भी की हैं, जिसमें सभी ऑपरेटरों से अपने चालक दल को एयरक्राफ्ट मूविंग मैप कार्यक्षमता का उपयोग करके अपनी स्थिति की जांच करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।