Air of nine places reached in very poor category बेहद खराब श्रेणी में पहुंची नौ जगहों की हवा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAir of nine places reached in very poor category

बेहद खराब श्रेणी में पहुंची नौ जगहों की हवा

- हवा की गति में ठहराव और दिशा में बदलाव के चलते प्रदूषण के स्तर

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 9 March 2021 06:50 PM
share Share
Follow Us on
बेहद खराब श्रेणी में पहुंची नौ जगहों की हवा

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता

राजधानी दिल्ली में नौ जगहों पर वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्र सरकार द्वारा संचालित संस्था सफर के मुताबिक, हवा की गति में ठहराव और दिशा में बदलाव के चलते प्रदूषण के स्तर में इजाफा हुआ है।

दिल्ली के लोगों को साफ-सुथरी हवा के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। दिल्ली के वातावरण में प्रदूषण के स्तर में लगातार इजाफा हो रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार के दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक 207 के अंक पर रहा था। लेकिन, हवा की रफ्तार कम होने के चलते इसमें तेजी से इजाफा हुआ है और मंगलवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 283 के अंक पर पहुंच गया। बीते चौबीस घंटे के भीतर ही इसमें 76 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है।

वहीं, चिंता की बात यह है कि दिल्ली में नौ इलाके मंगलवार को ऐसे रहे हैं, जहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के अंक के पार यानी बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया। सफर के मुताबिक, फिलहाल हवा की गति कम है और हवा कि दिशा पूर्वी और उत्तर-पूर्वी है। इसके चलते हवा में प्रदूषक कण ज्यादा देर तक बने रह सकते हैं। अगले दो दिनों के बीच भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है।

प्रदूषण मीटरः

वायु गुणवत्ता सूचकांकः

08 मार्च 207

09 मार्च 283

यहां की हवा सबसे खराब

नरेला 342

बवाना 343

सोनिया विहार 316

विवेक विहार 318

अलीपुर 327

आईटीओ 324

सीरीफोर्ट 325

जहांगीरपुरी 302

आनंद विहार 306

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।