अपडेट ::: अमृतपाल का साथी अजनाला कोर्ट में पेश
(अपडेट : पपलप्रीत सिंह के परिवार का पक्ष जोड़ते हुए) ------------------------------------------------------- अमृतसर, एजेंसी सांसद

(अपडेट : पपलप्रीत सिंह के परिवार का पक्ष जोड़ते हुए) -------------------------------------------------------
अमृतसर, एजेंसी
सांसद व ‘ वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के साथी पपलप्रीत सिंह को पुलिस ने अजनाला कोर्ट में पेश किया।
पपलप्रीत सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद था। पंजाब पुलिस उसे वापस लाने के लिए 9 अप्रैल को डिब्रूगढ़ पहुंची और वहां से उसे 2023 के अजनाला पुलिस स्टेशन पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार कर पंजाब लेकर आई। सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच अजनाला कोर्ट में पेश किया गया।
उधर, सिंह के परिवार का दावा है कि उसने पुलिस स्टेशन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। उसकी मां मनधीर कौर का कहना है कि उसने तो लोगों को मादक पदार्थों के सेवन से रोकने का प्रयास किया है और लोगों को ‘ गुरू की शिक्षाओं का पालन करने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने बेटे को जमानत की मांग की। वहीं सिंह के रिश्तेदार अमरजीत सिंह वांगचड़ी ने अधिकारियों पर इकतरफा कहानी कहने का आरोप लगाया। सिंह के वकील हरपाल सिंह खारा ने सरकार व पुलिस पर रिमांड और जांच के नाम पर न्यायिक प्रक्रिया को लंबा खींचने के आरोप लगाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।