Assam Chief Minister Announces Dibrugarh as Second Capital डिब्रूगढ़ प्रदेश की दूसरी राजधानी बनने को तैयार : हिमंत, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAssam Chief Minister Announces Dibrugarh as Second Capital

डिब्रूगढ़ प्रदेश की दूसरी राजधानी बनने को तैयार : हिमंत

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि डिब्रूगढ़ प्रदेश की दूसरी राजधानी बनने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि सरकार विकास और विरासत को मजबूत करने के लिए काम कर रही है और डिब्रूगढ़ में कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 March 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
डिब्रूगढ़ प्रदेश की दूसरी राजधानी बनने को तैयार : हिमंत

गुवाहटी, एजेंसी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि डिब्रूगढ़ प्रदेश की दूसरी राजधानी बनने को तैयार है। उस दिशा में सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है।

सोशल मीडिया एक्स पर अपनी पोस्ट में हिमंत ने लिखा कि सरकार विकास व विरासत दोनों को मजबूत करने के अपने सिद्धांत पर काम कर रही थी। उन्होंने कहा कि वह अपने तीन दिवसीय डिब्रूगढ़ प्रवास से वापिस लौट रहे हैं। उनका यह दौरा सरकार व प्रशासन को डिब्रूगढ़ के करीब ले जाने के सतत सरकारी प्रयासों का हिस्सा है। इस दिशा में सरकार की ओर से कई पहल की जा चुकी हैं। जिनमें मुख्य रूप से डिब्रूगढ़ में मुख्यमंत्री सचिवालय व विधानसभा कैंपस में कार्य करना शामिल है। डिब्रूगढ़ को दूसरी राजधानी बनाने की दिशा में यह कुछ महत्वपूर्ण कदम हैं।

हिमंत ने कहा कि डिब्रूगढ़ ऐतिहासिक काल से व्यापार का प्रमुख केंद्र रहा है। इस शहर की खो चुकी चमक को दुबारा वापिस लाने का उन्होंने संकल्प लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।