खेल : बांग्लादेश क्रिकेट टीम टी-20 सीरीज पाकिस्तान जाएगी
बांग्लादेश क्रिकेट टीम टी-20 सीरीज पाकिस्तान जाएगी कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को

बांग्लादेश क्रिकेट टीम टी-20 सीरीज पाकिस्तान जाएगी कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को पुष्टि की कि बांग्लादेश टीम मई में पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए यहां आएगी। इसमें फैसलाबाद में 17 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। सफेद गेंद की यह सीरीज भावी दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) का हिस्सा है। इसमें पहले तीन वनडे और तीन टी-20 खेले जाने थे। पीसीबी ने कहा कि अगले साल होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप को देखते हुए दोनों बोर्ड पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने पर राजी हुए। सीरीज 25 मई से 3 जून तक फैसलाबाद और लाहौर में खेली जाएगी। फैसलाबाद में अप्रैल 2008 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। बांग्लादेश ने पिछले साल पाकिस्तान में दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।