खेल : बार्सिलोना का 28वीं बार ला लिगा के खिताब पर कब्जा
बार्सिलोना ने एस्पेनयॉल को 2-0 से हराकर 28वीं बार स्पेनिश लीग का खिताब जीता। यमल ने 53वें मिनट में गोल किया, जबकि लोपेज ने स्टॉपेज समय में जीत को पक्का किया। बार्सिलोना ने 36 मैचों में 27 जीत के साथ...

फुटबॉल : यमल और लॉपेज के गोल से स्पेनिश लीग में एस्पेनयॉल को 2-0 से पराजित किया, दो मैच शेष रहते ही ट्रॉफी कर ली पक्की बार्सिलोना, एजेंसी। लैमिन यमल के एक और शानदार गोल से बार्सिलोना ने 28वीं बार स्पेनिश लीग ला लिगा का खिताब जीत लिया। 17 वर्षीय यमल ने 53वें में गोल कर बार्सिलोना को बढ़त दिलाई और फिर फेरमिन लॉपेज ने स्टॉपेज समय (90 5 मिनट) में गोल कर टीम की एस्पेनयॉल पर 2-0 से जीत पक्की कर दी। दो मैच शेष रहते ही बार्सिलोना की टीम दो साल बाद फिर से चैंपियन बन गई। टीम ने पिछला खिताब 2022-23 में जीता था।
मैच के पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दोनों गोल दूसरे हाफ में हुए। बार्सिलोना की यह 36 मैचों में 27वीं जीत है। टीम ने 85 अंक के साथ खिताब पक्का कर लिया। दूसरे स्थान पर काबिज रियाल मैड्रिड के इतने ही मैचों में 78 अंक है। अब उसके लिए बार्सिलोना की बराबरी करना संभव नहीं है। बार्सिलोना को रविवार को विलारियाल के खिलाफ मुकाबले के दौरान घरेलू मैदान पर ट्रॉफी दी जाएगी। यमल ने एस्पेनयॉल के दो डिफेंडरों को छकाते हुए अपने चिर-परिचित अंदाज में बाएं पैर से गोल पोस्ट कॉर्नर में गेंद को मार कर अपने इस शानदार सत्र को और यादगार बनाया। यह उनका इस सत्र का लीग में आठवां गोल रहा। पिछले साल स्पेन को यूरोपीय चैंपियन बनाने में अहम योगदान देने वाले यमल ने अपने गोल, 'ड्रिबलिंग' और 'प्लेमेकिंग' के शानदार कौशल के साथ प्रभावित किया। यमल के साथ राफिन्हा और पेड्री जैसे दिग्गज खिलाडियों ने इस सत्र में बार्सिलोना के अभियान को यादगार बना दिया। बाईस वर्षीय पेड्री का यह बार्सिलोना के लिए 200वां मैच था। एस्पेनयॉल को 80वें मिनट के बाद 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। लिआंड्रो कैबरेरा को गेंद को लेकर विवाद करते समय यमल के पेट पर गेंद मारने के कारण रेड कार्ड दिखा गया। लोपेज ने स्टॉपेज समय में गोल कर टीम की जीत पर मुहर लगा दी। दिग्गज लियोनेल मेसी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये अपनी पुरानी टीम को चैंपियन बनने की बधाई दी। बार्सिलोना के हजारों प्रशंसकों ने शहर के मुख्य क्षेत्र में इस खिताब का जश्न मनाया। रोकना पड़ा मैच : एक कार दुर्घटना के कारण शुरुआती मिनटों में रेफरी ने खेल को कुछ समय के लिए रोक दिया था। यहां के आरसीडीई स्टेडियम के बाहर भीड़ में कार के घुसने ये कई लोग घायल हो गए थे। अधिकारियों ने हालांकि कहा कि यह एक दुर्घटना थी और इसका इस मैच से कोई संबंध नहीं था। बिलबाओ चैंपियंस लीग में : अन्य मैचों में चौथे स्थान पर काबिज एथलेटिक बिलबाओ ने गेटाफे पर 2-0 से जीत हासिल कर चैंपियंस लीग में अपनी जगह पक्की कर ली। तीसरे स्थान पर मौजूद एटलेटिको मैड्रिड को ओसासुना के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। रियाल बेटिस ने रेयो वैलेकानो के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला। ------------------ नंबर -8 गोल यमल ने लीग में दागने के साथ ही 13 में मदद भी की। वह टीम के लिए 104 मैच में कुल 24 गोल कर चुके हैं -28 बार ही बार्सिलोना की टीम उपविजेता रही है। रियाल मैड्रिड (36) ने ही उससे अधिक बार यह ट्रॉफी जीती है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।