भाजपा की सिक्किम में नए अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की मांग
भाजपा ने केंद्र सरकार से सिक्किम में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनाने की मांग की है। पार्टी ने पाक्योंग हवाई अड्डे पर सेवाएं फिर से शुरू करने का भी अनुरोध किया।...

गंगटोक, एजेंसी। भाजपा ने केंद्र सरकार से सिक्किम में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी मौसमों में संचालित होने वाला नया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनाने की मांग की है।
पार्टी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल से मुलाकात कर पाक्योंग हवाई अड्डे पर सेवाएं फिर से शुरू करने का भी अनुरोध किया, जो खराब दृश्यता जैसी समस्याओं से जूझता है। गंगटोक जिला भाजपा अध्यक्ष पेम्पो दोरजी लेप्चा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा। इसमें निर्बाध हवाई संपर्क और पर्यटन विकास के लिए नया हवाई अड्डा बनाने व पाक्योंग के बुनियादी ढांचे को उन्नत करने की मांग की गई। पार्टी ने राज्य में सहकारिता आंदोलन को पुनर्जीवित करने की भी अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।