जम्मू में शहीद जवान को अंतिम विदाई दी गई
जम्मू के गांव में शहीद जवान सुनील कुमार को सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में अंतिम विदाई दी गई। 25 वर्षीय राइफलमैन, जो जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेंट्री रेजिमेंट में तैनात थे, सीमा पार गोलीबारी में गंभीर रूप से...

जम्मू, एजेंसी। पाकिस्तानी गोलीबारी में गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद शहीद जवान सुनील कुमार को जम्मू स्थित उसके गांव में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी गई। 4-जेएकेएलआई (जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेंट्री रेजिमेंट) में तैनात राइफलमैन 25 वर्षीय सुनील कुमार शनिवार तड़के आरएसपुरा सेक्टर में सीमा पार से हुई गोलाबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। सुनील कुमार एक सैनिक परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके दो बड़े भाई सशस्त्र बलों में सेवारत हैं, जबकि पिता पूर्व सैनिक हैं। सुनील कुमार के रिश्तेदारों ने कहा कि वह बचपन से ही सेना में शामिल होने और देश की सेवा करने के सपने देखता था।
जब तिरंगे में लिपटे ताबूत में शहीद जवान सुनील कुमार का पार्थिव शरीर एक सुसज्जित सैन्य वाहन में रखकर उनके गांव लाया गया, तो सैकड़ों शोक संतप्त लोग उन्हें अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई देने के लिए एकत्र हो गए । सुनील कुमार के बलिदान और राष्ट्र की प्रशंसा में नारे लगाए जा रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।