Delhi Chief Minister Announces Construction of Aatall Park and Infrastructure Development to Combat Flooding उत्तम नगर में 50 एकड़ जमीन पर अटल पार्क बनेगा : सीएम, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Chief Minister Announces Construction of Aatall Park and Infrastructure Development to Combat Flooding

उत्तम नगर में 50 एकड़ जमीन पर अटल पार्क बनेगा : सीएम

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उत्तम नगर में 50 एकड़ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाकर पर्यावरण संरक्षण पर आधारित अटल पार्क बनाने की घोषणा की। इस पार्क से क्षेत्र की हरियाली बढ़ेगी और यह स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
उत्तम नगर में 50 एकड़ जमीन पर अटल पार्क बनेगा : सीएम

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र की 50 एकड़ सरकारी जमीन पर वर्षों से अतिक्रमण था। अब इस जमीन पर पर्यावरण संरक्षण पर आधारित भव्य अटल पार्क का निर्माण किया जाएगा। सीएम ने कहा कि यह पार्क न केवल क्षेत्र की हरियाली बढ़ाएगा, बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए एक सुंदर सार्वजनिक स्थल के रूप में विकसित होगा। इसके साथ ही साहिबी नदी के किनारे रिवर फ्रंट के विकास की भी योजना है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली सचिवालय में सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य मानसून से पहले राजधानी को जलभराव की समस्या से बचाना और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की तैयारियों का आकलन करना था।

बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजधानी के सभी नालों की डी-सिल्टिंग (गाद निकासी) का कार्य 31 मई तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निकाली गई गाद का पर्यावरण के अनुकूल निपटान सुनिश्चित किया जाए। बताते चले जलभराव से निपटने के लिए सरकार ने 190 पंप तैनात किए हैं, जिनमें से 40 पंप स्थायी, 106 अस्थायी और 44 मोबाइल पंप शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने पंपों की नियमित जांच और संवेदनशील क्षेत्रों में तैयारियों के निर्देश भी दिए। नजफगढ़ नाले के दोनों किनारों पर सड़क बनेगी मुख्यमंत्री ने नजफगढ़ नाले के दोनों ओर सड़क निर्माण की योजना की भी घोषणा की। इसके अंतर्गत झटिकरा ब्रिज से छावला ब्रिज तक 5.94 किलोमीटर और छावला ब्रिज से बासईदारापुर ब्रिज तक 54.83 किलोमीटर लंबी दो लेन की सड़कों का निर्माण किया जाएगा। सड़कों के साथ हरियाली, शौचालय, साइनेज और बाउंड्री वॉल जैसी सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। सीएम ने कहा कि ये परियोजनाएं दिल्ली के बुनियादी ढांचे को मजबूती देंगी और पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।