Delhi Government Plans CCTV Installation in Underpasses to Monitor Flooding Ahead of Monsoon दक्षिणी दिल्ली के दो अंडरपास में सीसीटीवी से निगरानी होगी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Government Plans CCTV Installation in Underpasses to Monitor Flooding Ahead of Monsoon

दक्षिणी दिल्ली के दो अंडरपास में सीसीटीवी से निगरानी होगी

दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने मानसून से पहले मूलचंद और पुल प्रह्लादपुर अंडरपास में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनाई है। इसका उद्देश्य जलभराव की रियल-टाइम निगरानी करना है। यदि जलस्तर 6 से 8...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
दक्षिणी दिल्ली के दो अंडरपास में सीसीटीवी से निगरानी होगी

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने मानसून से पहले दक्षिण दिल्ली के दो प्रमुख अंडरपास मूलचंद और पुल प्रह्लादपुर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनाई है। इसका उद्देश्य इन जलभराव वाले क्षेत्रों की रियल-टाइम निगरानी करना है ताकि समय रहते जरूरी कदम उठाए जा सकें। अधिकारियों ने बताया कि अंडरपास में जलभराव की स्थिति सीधे पीडब्ल्यूडी के फ्लड कंट्रोल रूम में दिखाई देगी, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। पीडब्ल्यूडी के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार, यदि किसी अंडरपास में पानी की गहराई 6 से 8 इंच तक पहुंचती है, तो कंट्रोल रूम फील्ड यूनिट को सूचित करता है और पंप चालकों से पूछता है कि पंप ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं।

अगर जलस्तर बढ़ता रहता है तो ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी जाती है ताकि वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा सके। अधिकारी ने बताया, मूलचंद और पुल प्रह्लादपुर अंडरपास में जल भरवा की ज्यादा शिकायतें मिल रही हैंन् इसलिए वहां पर निगरानी के लिए आठ बुलेट कैमरे और तीन डोम कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए निविदा जारी कर दी गई है। बताते चलें कि, पिछले साल जून में भारी बारिश के बाद इन दोनों अंडरपास में जलभराव होने से दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में यातायात बाधित हो गया था। दिल्ली में जलभराव के लिहाज कुल 445 स्थानों को चिह्नित किया गया है, जिसमें 335 लोक निर्माण विभाग के अंठर आते हैं। सरकार जलभराव रोकने के लिए स्थायी पंप की व्यवस्था के अलावा 1800 अस्थायी पंप किराये पर लेने की योजना भी बना रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।