महिला समृद्धि योजना के नाम पर गुमराह कर रही सरकार
नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली सरकार ने महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपये मासिक देने के वादे को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि लगातार अलग-अलग बयान देकर मुख्यमंत्री दिल्ली की लाखों महिलाओं को सिर्फ गुमराह कर रही हैं। महिला समृद्धि योजना की रूपरेखा तैयार किए बिना फिर एक बार मुख्यमंत्री का बयान कि 2500 रुपये तो देंगे लेकिन महिलाएं पूरा पैसा नही निकाल सकेंगी, जब पूरा पैसा नही निकाल सकते तो 2500 रुपये मासिक की योजना का नाम क्यों दिया जा रहा है?
उन्होंने कहा कि भाजपा ने महिलाओं के हितों के लिए चुनाव में किए गए एक भी वादे को पूरा नही किया है। चाहे 2500 रुपये मासिक, 500 रुपये में रसोई गैस, होली दिवाली एक गैस सिलेंडर मुफ्त देना हो, गर्भवती महिलाओं को अनुदान राशि या अंत्योदय बीपीएल परिवार की महिलाओं राशन देने का वादा हो। महिला समृद्धि योजना को बार-बार लटकाया जा रहा है जबकि प्रति रसोई गैस सिलेंडर में 50 रुपये की वृद्धि करके गरीब परिवारों को भाजपा सरकार ने महंगाई का झटका दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।