Delhi High Court Stops Punitive Action Against Le Meridien Hotel License Renewal उच्च न्यायालय लाइसेंस मुद्दे पर ली मेरिडियन होटल के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाई, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi High Court Stops Punitive Action Against Le Meridien Hotel License Renewal

उच्च न्यायालय लाइसेंस मुद्दे पर ली मेरिडियन होटल के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाई

दिल्ली उच्च न्यायालय ने होटल ली मेरिडियन के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी है। न्यायालय ने कहा कि होटल प्रबंधन ने भोजनालय और आवास संबंधित लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन किया है। अगली सुनवाई 5...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 April 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
उच्च न्यायालय लाइसेंस मुद्दे पर ली मेरिडियन होटल के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाई

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली उच्च न्यायालय ने जनपथ स्थित होटल ली मेरिडियन के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी है। उच्च न्यायालय ने कहा कि प्रबंधन ने भोजनालय और आवास संबंधित लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन किया हुआ है। न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की पीठ ने दिल्लली पुलिस के संयुक्त आयुक्त (लाइसेंसिंग) को निर्देश दिया कि वह होटल ली मेरिडियन का संचालन करने वाली कंपनी सीजे इंटरनेशनल लिमिटेड के भोजनालय लाइसेंस व आवास लाइसेंस के नवीनीकरण के आवेदन पर स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस से अलग कोई कार्रवाई बनती है तो करें। याचिकाकर्ता का स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस 2017 में रद्द कर दिया गया था। उस समय होटल ने प्राधिकारियों के फैसले को चुनौती दी तो उच्च न्यायालय ने लाइसेंस रद्द करने के उस आदेश पर रोक लगा दी थी, जो अब भी कायम है। पीठ ने होटल प्रबंधन की याचिका पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (लाइसेंसिंग) व दिल्ली सरकार को नोटिस भी जारी किया है। होटल प्रबंधन भोजनालय लाइसेंस व आवास प्रतिष्ठान लाइसेंस को नवीनीकृत करने से अधिकारियों के इनकार या निष्क्रियता के कारण परेशान है। पीठ ने प्राधिकारियों को अपना जवाब दाखिल करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई के लिए पांच अगस्त की तारीख तय की गई है।

उच्च न्यायालय ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस पर जोर दिए बिना भोजनालय लाइसेंस व आवास प्रतिष्ठान लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए याचिकाकर्ताओं के आवेदन पर कार्रवाई करनी चाहिए। इसके अलावा सुनवाई की अगली तारीख तक प्रतिवादियों को याचिकाकर्ताओं के खिलाफ कोई भी दंडात्मक कार्रवाई करने से रोका जा रहा है। याचिकाकर्ताओं ने पीठ से दिल्ली सरकार को यह निर्देश देने का अनुरोध किया है कि वह होटल से पहले से नवीनीकृत आबकारी लाइसेंस से संबंधित स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस पेश करने के लिए नहीं कहे। बहरहाल पीठ ने अंतरिम आदेश पारित कयिा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।