Delhi Metro Phase 4 Japan s JICA Loan Completes for 3 Corridors रिठाला से कुंडली मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण कार्य पकड़ेगा रफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Metro Phase 4 Japan s JICA Loan Completes for 3 Corridors

रिठाला से कुंडली मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण कार्य पकड़ेगा रफ्तार

दिल्ली मेट्रो के फेज चार के तीन कॉरिडोर (इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ, साकेत जी ब्लॉक-लाजपत नगर, रिठाला-नरेला-कुंडली) के निर्माण की प्रक्रिया तेज हुई है। भारत सरकार ने जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (जीका)...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 April 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
रिठाला से कुंडली मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण कार्य पकड़ेगा रफ्तार

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली मेट्रो फेज चार के तीन बचे कॉरिडोर (इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ, साकेत जी ब्लॉक-लाजपत नगर और रिठाला-नरेला-कुंडली) के निर्माण की प्रक्रिया अब तेज होगी। तीनों कॉरिडोर के लिए जरूरी वित्तीय जरूरत को लेकर भारत सरकार ने जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (जीका) के साथ ऋण समझौता पूरा कर लिया है। अब निविदा प्रक्रिया शुरू होगी। दिल्ली सरकार ने भी मेट्रो परियोजनाओं के लिए इस बार बजट में तीन हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। मेट्रो फेज चार में कुल छह कॉरिडोर का निर्माण होना है, जिसकी लंबाई 110 किलोमीटर से अधिक है। अब तक सिर्फ 65.15 किलोमीटर लंबे तीन कॉरिडोर पर ही काम शुरू हो पाया है। बाकी बचे तीन कॉरिडोर को मंजूरी मिल चुकी थी, लेकिन वित्तीय समझौता नहीं होने के कारण निविदा प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी। फेज चार के बचे हुए तीन कॉरिडोर के लिए कुल 14 हजार 600 करोड़ की जरूरत है, जिसमें 6,252 करोड़ रुपये जीका देगा। बाकी बची रकम दिल्ली और केंद्र सरकार उपलब्ध कराएगी। जीका ने अब 4,309 करोड़ लोन को लेकर मंजूरी दे दी है।

फेज चार के बचे तीन कॉरिडोर के बनने से दिल्ली मेट्रो कनेक्टविटी से बचे हुए कई इलाके सीधे मेट्रो से जुड़ जाएंगे। इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर के बनने से पुरानी दिल्ली के कई इलाके मेट्रो से जुड़ेंगे। इसी तरह दक्षिणी दिल्ली के साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर के चलते कई कॉलोनियों जैसे साकेत ई, एच ब्लॉक, महरौली बदरपुर रोड से आसपास की कॉलोनी और लाजपत नगर सी ब्लॉक के इलाके मेट्रो से जुड़ जाएंगे। इसके अलावा रिठाला नरेला से कुंडली कॉरिडोर जो कि सबसे लंबा है उससे बाहरी दिल्ली के कई इलाके, नरेला इंडस्ट्रियल एरिया, डीडीए की बसाई कई कॉलोनी के अलावा हरियाणा के कुंडली से आवाजाही आसान होगी।

तीन कॉरिडोर का 65 फीसदी काम पूरा

दिल्ली में वर्तमान में फेज चार के तीन प्राथमिकता वाले कॉरिडोर तुगलकाबाद से एयरोसिटी, जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम और मौजपुर से मजलिस पार्क पर ही काम चल रहा है। यहां 65 फीसदी काम पूरा हो चुका है। मेट्रो की माने तो इस साल मौजपुर से मजलिस पार्क के 12 किलोमीटर कॉरिडोर पर परिचालन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

--

मेट्रो कॉरिडोर लंबाई स्टेशन

इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ 12.37 10

लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक 8.38 8

रिठाला से कुंडली 24.46 21

---

फैक्ट फाइल:

03 कॉरिडोर का निर्माण कार्य होना है

45.21 किलोमीटर लंबाई

14,600 करोड़ रुपये लागत आएगी

6252.91 करोड़ जीका से लोन लेंगे

4309.53 करोड़ लोन समझौता हुआ

---

मेट्रो के हर फेज में जीका ने दिया लोन

मेट्रो फेज जीका केंद्र व दिल्ली सरकार

पहला 6,356 4,535

दूसरा 10,231 11,428

तीसरा 19,656 28,909

फेज चार 12, 931 12,017

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।