पंजाब में पुलिस मुठभेड़ में ड्रग तस्कर ढेर, साथी फरार
शब्द : 169 --------- चंडीगढ़, एजेंसी पंजाब के जगरांव में पुलिस के साथ मुठभेड़

शब्द : 169 --------- चंडीगढ़, एजेंसी पंजाब के जगरांव में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक मादक पदार्थ तस्कर ढेर हो गया जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से 15 लाख रुपये की हेरोइन जब्त की है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ‘एक्स पोस्ट पर जानकारी देते हुए लिखा कि मादक पदार्थ तस्करी निरोधक अभियान के तहत फिरोजपुर क्षेत्र की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने एक मादक पदार्थ तस्कर को मार गिराया। यादव ने बताया कि सूचना के आधार पर टास्क फोर्स ने मादक पदार्थ तस्कर राजू व उसके साथी को जब रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाब कार्रवाई में राजू घायल हो गया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। अस्पताल ले जाते समय राजू की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि उसके कब्जे से 15 लाख रुपये कीमत की हेरोइन जब्त की गई है। मामले से जुड़े पूरे नेटवर्क की जांच जारी है। राजू पर पहले भी इसी तरह के 19 मामले दर्ज थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।