ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती चरण पूरा होने के बाद पाक को चेताया
विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान पर राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि क्या भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान को सूचित किया था। विदेश मंत्रालय ने स्पष्टीकरण दिया कि मंत्री ने ऑपरेशन के शुरुआती चरण में...

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान पर प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा सवाल खड़े किए जाने के बाद विदेश मंत्रालय ने शनिवार शाम बयान जारी कर सफाई दी। मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्री ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती चरण के बाद पाकिस्तान को चेतावनी दी गई थी। इसका अर्थ यह है कि आतंकी शिविरों पर भारत की कार्रवाई के बाद पाक को भारत की कार्रवाई से अवगत कराते हुए आगे के लिए चेताया गया था। इससे पूर्व राहुल गांधी ने शनिवार सुबह विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान का एक वीडियो ‘एक्स पर साझा किया था।
उन्होंने दावा किया था कि विदेश मंत्री कह रहे हैं कि हवाई हमले की शुरुआत में ही पाकिस्तान को सूचित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से यह बात स्वीकार की है। यह एक अपराध है। इसके बाद शाम को विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी स्पष्टीकरण में कहा गया है कि विदेश मंत्री ने कहा था कि हमने पाकिस्तान को शुरुआत में ही चेतावनी दे दी थी जो स्पष्ट रूप से ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने बाद का शुरुआती चरण है। इसे गलत तरीके से शुरू होने से पहले बताया जा रहा है। तथ्यों को पूरी तरह से गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। राहुल गांधी ने सवाल किया, इसे किसने अधिकृत किया? परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खोए? जयशंकर को इस वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘ऑपरेशन की शुरुआत में हमने पाकिस्तान को एक संदेश भेजा था, जिसमें कहा गया था कि हम आतंकवाद के ढांचे पर हमला कर रहे हैं। हम सेना पर हमला नहीं कर रहे हैं। इसलिए (पाकिस्तानी) सेना के पास कुछ नहीं करने और इस प्रक्रिया में हस्तक्षेप न करने का विकल्प है। उन्होंने अच्छी सलाह नहीं लेने का फैसला किया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस वीडियो का हवाला देते हुए कहा, अमेरिकी विदेश मंत्री द्वारा बार-बार किए जा रहे असाधारण रहस्योद्घाटन पर हमारे विदेश मंत्री कोई जवाब नहीं दे रहे हैं, उन्होंने अब खुद एक चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है। यह समझ से परे है कि वह अपने पद पर कैसे बने रह सकते हैं। उन्होंने दावा किया, प्रधानमंत्री ने 19 जून 2020 को सार्वजनिक रूप से चीन को क्लीन चिट देकर भारत की बातचीत की स्थिति को कमजोर कर दिया था। अब उन्होंने जिस व्यक्ति को विदेश मंत्री नियुक्त किया है, उसने इस बयान के जरिए भारत को धोखा दिया है। राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट किया, वीडियो से यह बिल्कुल स्पष्ट है कि विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने अभियान शुरू होने पर इसके पहले चरण का हवाला देते हुए कहा कि हमने चेतावनी दे दी थी। इसे अब ऑपरेशन शुरू होने से पहले दिए गए बयान के रूप में गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया, बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करने के पीछे एक स्पष्ट उद्देश्य है। -- पीआईबी ने भी राहुल के दावे को खारिज किया दूसरी ओर, पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने भी उन दावों को खारिज कर दिया है कि जयशंकर ने कहा था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान को सूचित किया था। एक्स पर एक पोस्ट में पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट ने कहा है कि मंत्री ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। उन्हें गलत तरीके से उद्धृत किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।