Gig Workers in India to Register on e-Shram Portal for Ayushman Bharat Benefits ‘गिग वर्कर औपचारिक मान्यता के लिए ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराएं, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGig Workers in India to Register on e-Shram Portal for Ayushman Bharat Benefits

‘गिग वर्कर औपचारिक मान्यता के लिए ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराएं

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने गिग और मंच श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए कहा है। इससे उन्हें आयुष्मान भारत योजना के लाभ मिल सकेंगे। नीति आयोग का अनुमान है कि 2024-25 तक भारत में गिग...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 March 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
‘गिग वर्कर औपचारिक मान्यता के लिए ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराएं

नई दिल्ली, एजेंसी। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि गिग और मंच श्रमिक औपचारिक मान्यता के लिए ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराएं। इससे वे आयुष्मान भारत योजना के लाभ पा सकेंगे। श्रम मंत्री ने एक बयान में कहा कि गिग और मंच अर्थव्यवस्था का विस्तार हो रहा है। इसके तहत किराये की टैक्सी सेवा, सामान की आपूर्ति, लॉजिस्टिक और पेशेवर सेवाओं जैसे क्षेत्रों में नई नौकरियां दी जा रही हैं।

नीति आयोग का अनुमान है कि भारत में गिग अर्थव्यवस्था 2024-25 में एक करोड़ से अधिक श्रमिकों को रोजगार देगी। इसके बाद 2029-30 तक यह आंकड़ा 2.35 करोड़ तक पहुंच जाएगा। देश की अर्थव्यवस्था में गिग और मंच श्रमिकों के योगदान को मान्यता देते हुए आम बजट 2025-26 में ई-श्रम पोर्टल पर ऑनलाइन मंच श्रमिकों के पंजीकरण, पहचान पत्र जारी करने और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत स्वास्थ्य सेवाएं देने की घोषणा की गई है। इन बजट प्रावधानों को लागू करने के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय जल्द योजना शुरू करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।