हरियाणा के भविष्य विभाग को नए आयुक्त और निदेशक मिले
हरियाणा में नए 'भविष्य विभाग' के लिए आयुक्त, सचिव और निदेशक नियुक्त किए गए हैं। अमनीत पी. कुमार को अतिरिक्त आयुक्त और सचिव का प्रभार सौंपा गया है। आदित्य दहिया को निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया...

चंडीगढ़, एजेंसी। हरियाणा में हाल ही में बनाए गए ‘भविष्य विभाग को उसका नया आयुक्त, सचिव और निदेशक मिल गया है। गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मत्स्य और अभिलेखागार विभागों की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार को भविष्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कर्मचारी, प्रशिक्षण एवं संसदीय कार्य विभाग के विशेष सचिव आदित्य दहिया को भविष्य विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मार्च में विधानसभा सत्र के दौरान वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत करते समय भविष्य विभाग के गठन की घोषणा की थी, ताकि हरियाणा को भविष्य के लिए सक्षम बनाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।