केरल में तूफानी बारिश, महाराष्ट्र में पहुंचा मानसून
नंबर गेम 05 शटर केरल के मलंकारा बांध के खोले गए 02 दिनों से महाराष्ट्र

नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम/मुंबई/भोपाल/चंडीगढ़, एजेंसी। तय समय से आठ दिन पूर्व केरल में मानसून की दस्तक के बाद रविवार को भारी तबाही मची। आंधी और बारिश के कारण पेड़ उखड़ने के साथ ही कई जिलों में घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रदेश की नदियां उफान पर हैं। उधर, रविवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून महाराष्ट्र पहुंच गया। अगले तीन दिनों में इसके मुंबई पहुंचने के आसार हैं। वायनाड के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र चूरलमाला में पिछली रात लगातार भारी बारिश ने स्थानीय लोगों के बीच चिंता पैदा कर दी है। लगातार बारिश के कारण चूरलमाला-मुंडक्कई क्षेत्र से होकर गुजरने वाली पुन्नपुझा नदी में पानी का प्रवाह काफी बढ़ गया है।
एक बुजुर्ग ने कहा कि हम पिछले साल के भूस्खलन के सदमे से अभी तक उबर भी नहीं पाए थे कि एक और मुसीबत आ गई है। भारी बारिश के कारण रात में ठीक से सो नहीं पाए। हमें डर था कि कुछ और बुरा हो सकता है। बाल-बाल बचा परिवार पथानामथिट्टा जिले में एक परिवार बाल-बाल बच गया। एझामकुलम के पास एक बड़ा पेड़ उखड़कर उनके घर पर गिर गया। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि मेरी बेटी बाल-बाल बच गई, क्योंकि वह घर से बाहर निकली ही थी कि पेड़ घर पर गिर पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने के लिए रविवार सुबह इडुक्की जिले में मलंकारा बांध के पांच शटर खोले गए। थोडुपुझा और मूवट्टुपुझा नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को बांध के शटर खोले जाने के मद्देनजर सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए। उधर, उत्तरी कोझिकोड और कासरगोड जिलों में कई पेड़ उखड़ गए। तेज हवाओं ने कई जगहों पर नुकसान पहुंचाया है। कोल्लम शहर के बीचोबीच सड़क किनारे लगा एक बड़ा फ्लेक्स बोर्ड गिर गया। एर्नाकुलम जिले के कुन्नाथुनाड और मुनंबम हार्बर में पेड़ों के गिरने से घर और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कोंकण के जिलों में रेड अलर्ट मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून रविवार को अरब सागर के कुछ और हिस्सों, कर्नाटक, संपूर्ण गोवा, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, उत्तरी बंगाल की खाड़ी तथा मिजोरम, मणिपुर और नगालैंड के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया। इसके अलावा मानसून के अगले तीन दिनों में बेंगलुरु सहित कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु के शेष हिस्सों, पश्चिम-मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी के अधिकांश हिस्सों तथा पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ और हिस्सों में पहुंचने की उम्मीद है। महाराष्ट्र में तटीय कोंकण और मुंबई में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। दक्षिण कोंकण जिलों रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया। उधर, मानसून के जून के पहले सप्ताह में मध्य प्रदेश पहुंचने की उम्मीद है। अलग-अलग राज्यों को लेकर ताजा अपडेट -महाराष्ट्र के रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सतारा और कोल्हापुर में रेड अलर्ट, मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई -रविवार को कासरगोड, कन्नूर समेत केरल के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी। तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड सहित अन्य जिले अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट पर हैं। -26 मई को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अत्यधिक बारिश होने की संभावना -अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 30 मई तक बारिश होने की संभावना। -हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 30 मई तक हल्की से मध्यम वर्षा के साथ तेज हवाएं चलेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।