Hindu Front s Rally at Jantar Mantar Supports Waqf Amendment Bill and Demands Abolition of Waqf Board अपने अधिकारों के लिए एकजुट हो हिंदू समाज : अनिल चौधरी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsHindu Front s Rally at Jantar Mantar Supports Waqf Amendment Bill and Demands Abolition of Waqf Board

अपने अधिकारों के लिए एकजुट हो हिंदू समाज : अनिल चौधरी

राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने जंतर-मंतर पर महापंचायत में भाग लिया। उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया और वक्फ बोर्ड को रद्द करने की मांग की। महापंचायत में हजारों लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 30 March 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on
अपने अधिकारों के लिए एकजुट हो हिंदू समाज : अनिल चौधरी

राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने जंतर-मंतर पर महापंचायत में लिया भाग -वक्फ संशोधन विधेयक के समर्धन और वक्फ बोर्ड रद्द करने की मांग को लेकर हुई महापंचायत

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। वक्फ बोर्ड के तहत सरकारी और निजी जमीनों पर कथित रूप से अवैध कब्जे किए जा रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिंदू समाज को अपने अधिकारों और भूमि की सुरक्षा के लिए एकजुट होने की जरूरत है। यह देश हिंदुओं का है और राष्ट्र के खिलाफ किसी भी तरह की मांग स्वीकार नहीं की जाएगी। उक्त बातें राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने रविवार को जंतर-मंतर पर आयोजित महापंचायत के दौरान कहीं। महापंचायत के बाद संगठनों की ओर से सरकार को पत्र के जरिये एक ज्ञापन भी दिया गया।

महापंचायत के दौरान वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर पहली बार हिंदू संगठनों ने जंतर-मंतर पर धरना दिया। उन्होंने न सिर्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया बल्कि इसे रद्द करने की भी मांग की। संगठन ने वक्फ बोर्ड को भू-माफिया करार दिया। स्वामी दीपांकर ने वक्फ बोर्ड को लेकर सरकार से मांग करते हुए कहा कि देश और घर को बचाने के लिए इसमें संशोधन किया जाना जरूरी है।

संगठनों के पदाधिकारियों सहित वहां मौजूद समर्थकों ने शपथ ली कि यदि सनातन धर्म और परिवार पर कोई खतरा आया तो सनातनी योद्धा परिवार व धर्म की रक्षा के लिए अपना सबकुछ कुर्बान कर देंगे। अगर कट्टरपंथ की वजह से गृहयुद्ध हुआ, तो वे अस्त्र-शस्त्र से अपनी, अपने परिवार, धर्म और राष्ट्र की रक्षा करेंगे।

सनातन धर्म के समर्थन में जमकर लगे जयकारे :

महापंचायत में उपस्थित हजारों लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, वीर बजरंगी और जय श्री राम के जयकारे लगाए। इस दौरान कुछ समर्थक 'वक्फ बोर्ड हटाओ, देश बचाओ', 'भू-माफिया वक्फ बोर्ड को रद्द करो' जैसे पोस्टर के जरिये महापंचायत का समर्थन करते नजर आए। इस अवसर पर महापंचायत के सह-आयोजनकर्ता पिंकी चौधरी, प्रीत सिरोही, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की राष्ट्रीय संयोजक ममता सहगल, उपाध्यक्ष आरबी धामा, सर्व समाज एकता मंच, सेव इंडिया फाउंडेशन, हिंदू रक्षा दल व विभिन्न हिंदू संगठनों के नेता, संत समाज के प्रतिनिधि व अन्य समर्थक शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।