आईएनए सोलर बना लखनऊ सुपर जायंट्स का एसोसिएट पार्टनर
भारत की सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इंसोलेशन एनर्जी लिमिटेड (आईएनए सोलर) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ एसोसिएट पार्टनर बनने की घोषणा की है। यह साझेदारी अक्षय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने और 2070 तक...

नई दिल्ली। भारत की प्रतिष्ठित सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इंसोलेशन एनर्जी लिमिटेड (आईएनए सोलर) ने टी-20 सीजन 2025-27 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स का एसोसिएट पार्टनर बनने की घोषणा की है। यह साझेदारी भारत में अक्षय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने और देश को नेट जीरो उत्सर्जन की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इस अवसर पर आईएनए सोलर के चेयरमैन मनीष गुप्ता ने कहा, यह साझेदारी माननीय प्रधानमंत्री के 2070 तक नेट जीरो उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। क्रिकेट देश के हर कोने तक पहुंचता है और हम इस माध्यम से अक्षय ऊर्जा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करना चाहते हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक विकास जैन ने कहा, आईएनए सोलर के सोलर पैनल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों से प्रमाणित हैं। कंपनी वर्तमान में बीएसई-एसएमई बोर्ड पर सूचीबद्ध है और भारत की शीर्ष 10 सोलर पैनल निर्माता कंपनियों में से एक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।