India and Saudi Arabia Unite Against Terrorism Joint Statement पहलगाम:: आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia and Saudi Arabia Unite Against Terrorism Joint Statement

पहलगाम:: आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा

- भारत और सऊदी अरब ने जारी किया संयुक्त बयान नई दिल्ली, एजेंसी। भारत

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 April 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम:: आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा

- भारत और सऊदी अरब ने जारी किया संयुक्त बयान नई दिल्ली, एजेंसी। भारत और सऊदी अरब ने आतंकवाद को मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सऊदी अरब दौरे के बाद दोनों देशों ने बुधवार को संयुक्त बयान में ये बात कही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने जोर देते हुए कहा कि आतंकवाद और कट्टरपंथ मानव जाति के लिए भयावह हैं। दोनों देशों ने एकमत होकर कहा कि किसी भी कारण से अंजाम दी गई आतंकी वारदात को सही नहीं ठहराया जा सकता। संयुक्त बयान में कहा गया कि आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में इस्तेमाल होने वाले हथियार, मिसाइल और ड्रोन की उपलब्धता रोकने पर काम करना होगा। ताकि आतंकियों की साजिश कभी कामयाब नहीं हो सके।

एकजुट होकर आतंक से लड़ाई

दोनों देशों ने स्पष्ट कहा कि आतंकवाद का जाति, धर्म और संस्कृति से कोई संबंध नहीं है। दोनों देशों ने आतंकवाद और आतंकी फंडिंग के खिलाफ एकसाथ लड़ाई का फैसला किया। सीमापार से हो रही आतंकी घटनाओं की आलोचना करते हुए सभी देशों से कहा कि वे अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए न होने दें। आतंकी ठिकाने तबाह करने और आतंकियों को सजा देने पर जोर दिया गया।

बीच में दौरा छोड़ लौटे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब गए थे। हमले के बाद दौरा टालते हुए बुधवार सुबह भारत लौट आए। जानकारी के अनुसार दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री ने क्राउन प्रिंस के साथ होने वाली द्विपक्षीय वार्ता में दो घंटे देर से शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान वे हमले से जुड़ी जानकारी के लिए लगातार भारत में अधिकारियों के संपर्क में थे। वे रात्रि भोज में भी शामिल नहीं हुए थे।

......

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।