भारत-भूटान रेल लाइन पर खर्च होंगे 35 सौ करोड़
नोट--भारत-भूटान रेल लाइन की डीपीआर तैयार शीर्षक समाचार का शीर्षक बदला गया है गुवाहाटी,

गुवाहाटी, एजेंसी। भारत और भूटान के बीच अंतरराष्ट्रीय रेल सेवा बहाल होने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव को पूरा कर लिया गया है। असम के कोकराझार से भूटान के गेलेफू के बीच रेलवे लाइन को लेकर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है। रिपोर्ट को मंजूरी मिलने के बाद इसपर कार्य शुरू होगा। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि इस रेलवे लाइन को लेकर सर्वे का काम पहले ही हो चुका है। अब डीपीआर को मंजूरी मिलने का इंतजार है। इस परियोजना के तैयार होने से दोनों के देश के बीच संस्कृति, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 69.04 किलोमीटर लंबे रेलवे लिंक पर करीब 35 सौ करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
छह नए स्टेशन बनेंगे
इस परियोजना के तहत छह नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें बालाजन, गरुभासा, रुनीखता, शांतिपुर, दादगिरी और गेलेफू शामिल हैं। बुनियादी ढांचे में दो महत्वपूर्ण पुल, 29 प्रमुख पुल, 65 छोटे पुल, एक ओवरब्रिज, 39 अंडरब्रिज और 11 मीटर लंबाई के दो पुल शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।