पाकिस्तान ने 21 दिन बाद बीएसएफ जवान को वापस सौंपा
भारत ने 21 दिन बाद पाकिस्तान के एक जवान को लौटाया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान पूर्णम कुमार शॉ को पाकिस्तान ने वापस सौंपा। उनकी मेडिकल जांच और काउंसलिंग की जाएगी। दोनों देशों के बीच नियमित बातचीत...

भारत ने भी लौटाया पाकिस्तान का एक जवान नई दिल्ली, विशेष संवाददाता भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर बनी सहमति के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान पूर्णम कुमार शॉ को 21 दिन बाद पाकिस्तान ने भारत को वापस सौंप दिया। बदले में पाकिस्तान के एक रेंजर को भारत ने भी छोड़ दिया, हालांकि बीएसएफ की ओर से केवल अपने जवान की वापसी की सूचना दी गई है। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने सुबह 10.30 बजे कांस्टेबल शॉ को अमृतसर में अटारी स्थित संयुक्त जांच चौकी पर (पाकिस्तान में वाघा सीमा के सामने) उसके हवाले कर दिया।
शॉ की एक तस्वीर जारी की गई, जिसमें उन्हें दाढ़ी, मूंछ और बिखरे बालों के साथ देखा जा सकता है। उन्हें पहलगाम आतंकी हमले के एक दिन बाद 23 अप्रैल को पाकिस्तान रेंजर्स ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से पकड़ लिया था। इसी तरह वापस भेजे गए पाक रेंजर को बीएसएफ ने तीन मई को राजस्थान में सीमा क्षेत्र से पकड़ा था। शॉ से होगी पूछताछ प्रवक्ता ने बताया कि पहले जवान शॉ की मेडिकल जांच होगी। इसके बाद उनकी काउंसलिंग होगी। बीएसएफ के अधिकारी उन्हें रेंजर्स द्वारा 21 दिन तक पकड़कर रखने के बारे में सवाल पूछेंगे। 24वीं बीएसएफ बटालियन के शॉ हो फिलहाल सक्रिय ड्यूटी में शामिल नहीं किया जाएगा। वह बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर की आधिकारिक जांच में भी शामिल होंगे। उसमें उन्हें पूरे घटनाक्रम के बारे पूछा जाएगा और कमियों का भी पता लगाया जाएगा। बातचीत से वापसी संभव हुई प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स के साथ नियमित फ्लैग बैठकों और अन्य संचार माध्यम से बातचीत के बाद शॉ की वापसी संभव हुई है। वह किसान गार्ड का हिस्सा थे और उन्हें सीमा पर बाड़ के पास खेत जोतने वाले भारतीय किसानों की सुरक्षा में लगाया गया था। अधिकारियों के मुताबिक, जवान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा को लेकर गलत अनुमान लगाया और पास के एक पेड़ के नीचे आराम करने चले गए। वहां से उन्हें पाक रेंजर्स ने पकड़ लिया। शॉ पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिसड़ा के रहने वाले हैं। मालूम हो कि पाक रेंजर के भारतीय बलों के कब्जे में होने की वजह से पाकिस्तान के तेवर नरम पड़ गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।