भारत 6जी प्रौद्योगिकी के नियमन में अग्रणी भूमिका निभाएगा : सिंधिया
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत 6जी प्रौद्योगिकी के नियमन में अग्रणी भूमिका निभाएगा। 5जी तकनीक देश के 99 प्रतिशत जिलों की 82 प्रतिशत आबादी तक पहुंच चुकी है। उन्होंने डाक...

ग्वालियर, एजेंसी। केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को कहा कि दुनिया भर में दूरसंचार क्रांति तेजी से फैल रही है और आने वाले दिनों में भारत 6जी प्रौद्योगिकी के लिए नियमन में अग्रणी भूमिका निभाएगा। सिंधिया ने कहा कि देश में 5जी प्रौद्योगिकी शुरू हो चुकी है और महज 22 महीनों में यह सूचना क्रांति देश के 99 प्रतिशत जिलों की 82 प्रतिशत आबादी तक पहुंच गई है। उन्होंने सह भी कहा कि डाक प्रणाली में नई सेवाएं शुरू की जा रही हैं। भारतीय डाक दुनिया के सबसे बड़े लॉजिस्टिक और वितरण नेटवर्क में से एक है, जिसमें 1.64 लाख डाकघर और 2.5 लाख कर्मचारी हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2008 में मैंने डाक विभाग के लिए लोगो डिजाइन किया था, जिसका नारा था डाक सेवा सार्वजनिक सेवा है। हर डाक कर्मचारी इसी भावना के साथ काम करता है। सिंधिया तत्कालीन यूपीए सरकार के पहले कार्यकाल में केंद्रीय संचार राज्यमंत्री थे। मालूम हो कि 17 मई को विश्व दूरसंचार एवं सूचना समाज दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसी मौके पर केंद्रीय मंत्री ने अपने विचार रखे। राष्ट्र सबसे पहले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्किये और अजरबैजान के बहिष्कार पर सिंधिया ने कहा कि यह लोगों की इच्छा है। राष्ट्र पहले आता है और जब राष्ट्रीय हित और सुरक्षा की बात आती है तो कोई भी नागरिक समझौता नहीं करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।