Ishan Kishan s Century Leads Sunrisers Hyderabad to 44-Run Victory Over Rajasthan Royals in IPL खेल : किशन के तूफान में उड़ा हैदराबाद, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIshan Kishan s Century Leads Sunrisers Hyderabad to 44-Run Victory Over Rajasthan Royals in IPL

खेल : किशन के तूफान में उड़ा हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराकर शानदार शुरुआत की। इशान किशन ने 47 गेंदों में 106 रन की नाबाद पारी खेली, जिससे हैदराबाद ने 286 रन बनाए। राजस्थान की टीम 242 रन बनाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 March 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
खेल : किशन के तूफान में उड़ा हैदराबाद

शोल्डर : लीग का दूसरा बड़ा स्कोर बनाने के बाद सनराइजर्स ने राजस्थान को 44 रन से हराया, इशान ने करियर का पहला आईपीएल शतक जड़ा हैदराबाद, एजेंसी। नया आईपीएल पर सनराइजर्स हैदराबाद के तेवर पुराने। हर गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचने की कोशिश। यह बता रही थी कि सनराइजर्स पहले ही मुकाबले में 300 पार कर लेंगे। पर अतत: टीम इससे 14 रन दूर रह गई और लीग के सबसे बड़े स्कोर से भी एक रन पीछे रह गई। ईशान किशन की आईपीएल की पहली तूफानी शतकीय से हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से धोकर शाही आगाज किया।

´ पहली बार हैदराबाद के लिए खेलने उतरे इशान ने 47 गेंदों में 11 चौकों और छह छक्कों से 106 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने ट्रेविस हेड Ü(67) के साथ दूसरे विकेट के लिए 85, नितीश कुमार (30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 72 और क्लासेनÜ(34) के साथ चौथे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। इससे हैदराबाद ने छह विकेट पर 286 रन बनाकर अपना और लीग के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम छह विकेट पर 242 रन ही बना पाई। टीम की शुरुआत खराब रही। हैदराबाद के तेज गेंदबाजों सिमरनजीत सिंह (46/2) और मोहम्मद शमी (33/1) ने उसके ओपनर यशस्वी (1), कार्यवाहक कप्तान रियान पराग (4) और नितीश राणा (11) को शुरुआती 25 गेंदों के अंदर पवेलियन भेज दिया। उसका स्कोर तीन विकेट पर 50 रन हो गया। संजू (66) और ध्रुव जुरेल (70) ने चौथे विकेट के लिए 111 रन जोड़कर टीम को होड़ में बनाए रखा। तीन गेंदों के अंदर इन दोनों के आउट होने के बाद शुभम दुबे (34 नाबाद) और हेटमायर (42) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने का प्रयास किया पर यह नाकाफी साबित हुआ।

उमस भरी गर्मी में राजस्थान के अनुभवहीन कप्तान रियान पराग ने आईपीएल की सबसे सपाट पिच पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करके बड़ी गलती की। मैच के शुरुआती 10 ओवर में हेड और आखिरी 10 ओवर में किशन का दबदबा इतना था कि अभिषेक शर्मा (24 रन) और फिट नितीश के प्रयास फीके लगे। दोनों ने मिलकर 20 चौके और नौ छक्के लगाए। पिछले कुछ वर्षों में मुंबई इंडियंस के मुख्य खिलाड़ियों में से एक किशन के लिए पिछला साल मुश्किल रहा। इस लीग के लिए घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने के कारण उन्होंने केंद्रीय अनुबंध गंवाना पड़ा। मुंबई ने भी उन्हें रिटेन नहीं किया। पटना के इस छोटे कद के खिलाड़ी ने नए जोश के साथ वापसी की है। उन्होंने अपने पहले ही मैच का यादगार बना दिया। वह इस सपाट पिच पर और सात मैच खेल सकते हैं। वह इस तरह के प्रदर्शन से राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे।

---------------

वैल्यू एडीशन

चार बार 250 प्लस वाली पहली टीम

हैदराबाद की टीम इसी के साथ टी-20 क्रिकेट के इतिहास में चार बार 250 प्लस का स्कोर करने वाली पहली टीम बन गई। इससे पहले हैदराबाद, टीम इंडिया और इंग्लैंड की काउंटी टीम सरे (3) के नाम संयुक्त रूप से यह रिकॉर्ड था।

---------------

आर्चर ने लुटाए रिकॉर्ड 76 रन

जोफ्रा आर्चर ने अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह लीग के 18 साल के इतिहास में अपने चार ओवर में सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए। राजस्थान के इस तेज गेंदबाज ने चार ओवर में 76 रन दिए और कोई विकेट नहीं मिला। उन्होंने मोहित शर्मा (73 रन, गुजरात बनाम दिल्ली) को पीछे छोड़ा।

------------------------

आईपीएल के पांच बड़े स्कोर में से चार हैदराबाद के

टीम स्कोर बनाम वर्ष

हैदराबाद 287/3 बेंगलुरु 2024

हैदराबाद 286/6 राजस्थान 2025

हैदराबाद 277/3 मुंबई 2024

कोलकाता 272/7 दिल्ली 2024

हैदराबाद 266/7 दिल्ली 2024

---------------------------

नंबर गेम

-106 रन की नाबाद पारी खेली किशन ने 46 गेंद में 11 चौकों और छह छक्कों से

-85 रन की साझेदारी इशान और ट्रेविस हेड ने दूसरे विकेट के लिए निभाई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।