जामिया में 11वीं में दाखिले के लिए रिकॉर्ड आवेदन
नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया में कक्षा 11वीं के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। इस बार रिकॉर्ड संख्या में आवेदन आए और परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति रही। लगभग 22,500 विद्यार्थियों ने...

नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं (विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय) की प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस बार विश्वविद्यालय को रिकॉर्ड संख्या में आवेदन प्राप्त हुए, वहीं परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक की औसत उपस्थिति दर्ज की गई। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस परीक्षा में लगभग 22,500 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। करीब 10,000 विद्यार्थियों ने अपने गृह नगरों श्रीनगर, कोलकाता, पटना और लखनऊ से ही परीक्षा दी। इससे दूर-दराज के छात्रों को जामिया में आवेदन करना आसान हुआ और यात्रा पर आने वाला अतिरिक्त व्यय भी कम हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।