जम्मू-कश्मीर के मंत्री बोले-आतंकवादी दरिंदे हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए
जम्मू-कश्मीर के मंत्री जावेद अहमद डार ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद कहा कि आतंकवादी दरिंदे हैं, जिन्हें दंडित किया जाना चाहिए। उन्होंने निर्दोष पर्यटकों पर हमले की निंदा की और राज्य में कश्मीरियों की...

शिमला, एजेंसी। पहलगाम आतंकवादी हमले के कुछ दिनों बाद जम्मू-कश्मीर के मंत्री जावेद अहमद डार ने शनिवार को कहा कि आतंकवादी दरिंदे हैं, जिन्हें दंडित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्दोष एवं निहत्थे पर्यटकों पर भीषण हमला करने वालों के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया जाना चाहिए। डार ने यहां हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की और उनसे राज्य में काम कर रहे कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया। पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना के विरोध में पूरे जम्मू-कश्मीर में बंद का आयोजन किया गया तथा महिलाएं, छात्र और बच्चे सड़कों पर उतर आए। डार ने कहा, आतंकवादी दरिंदे हैं और उन्हें दंडित किया जाना चाहिए। आक्रोश उन लोगों के खिलाफ होना चाहिए जो निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों पर जघन्य हमले में शामिल थे और उन्हें सजा मिलनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।