नए वक्फ कानून के जरिए धर्म विशेष को निशाना बनाया : उमर
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नए वक्फ कानून की आलोचना की है, जो उन्हें एक धर्म विशेष को निशाना बनाता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका...

नई दिल्ली, एजेंसी जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि धर्मनिरपेक्ष देश के होने के बाद भी नए वक्फ कानून जरिए एक धर्म विशेष को निशाना बनाया जा रहा है।
नए वक्फ कानून के खिलाफ देश के कई हिस्सों में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में पहले ही याचिका लगा दी है और अब इस मामले को अदालत पर छोड़ दिया है।
विधेयक को लेकर मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि यह कानून एक धर्म विशेष को निशाना बना रहा है। भारत को एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र होना चाहिए जहां सभी धर्मों को समानता का दर्जा मिले। ऐसे में अब हम चाहते हैं कि मामले में सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला दे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।