Karnataka CM Siddaramaiah to Discuss Caste Census Report in Cabinet Meeting on April 17 जाति जनगणना रिपोर्ट पर चर्चा के बाद बोलूंगा : सिद्धरमैया , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKarnataka CM Siddaramaiah to Discuss Caste Census Report in Cabinet Meeting on April 17

जाति जनगणना रिपोर्ट पर चर्चा के बाद बोलूंगा : सिद्धरमैया

बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को कहा कि वह

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 April 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
जाति जनगणना रिपोर्ट पर चर्चा के बाद बोलूंगा : सिद्धरमैया

बेंगलुरु, एजेंसी।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को कहा कि वह जाति जनगणना रिपोर्ट पर 17 अप्रैल को बुलाई गई मंत्रिमंडल की विशेष बैठक में चर्चा के बाद ही बोलेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने इस एकमात्र विषय पर चर्चा के लिए 17 अप्रैल को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। वहां हम चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री आंबेडकर जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से मुखातिब थे। कर्नाटक मंत्रिमंडल ने 11 अप्रैल को सामाजिक-आर्थिक एवं शैक्षिक सर्वेक्षण को मंजूर कर लिया। इस सर्वेक्षण को जाति जनगणना कहा जाता है। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को उसके तत्कालीन अध्यक्ष एच कंथाराजू के नेतृत्व में जाति जनगणना रिपोर्ट तैयार करने का काम सौंपा गया था। दावा किया गया है कि रिपोर्ट में आयोग ने राज्य में ओबीसी कोटा को मौजूदा 32 से बढ़ाकर 51 प्रतिशत करने की सिफारिश की है।

शिवकुमार आज कांग्रेस विधायकों से मिलेंगे

आयोग की रिपोर्ट को लेकर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मंगलवार को वोक्कालिगा समुदाय के कांग्रेस विधायकों से चर्चा करेंगे। मालूम हो कि कर्नाटक के दो प्रमुख समुदायों वोक्कालिगा और लिंगायत ने इस रिपोर्ट पर आपत्ति दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि समुदाय के कई घरों को सर्वेक्षण से बाहर रखा गया है। उन्होंने मांग की है कि इसे खारिज कर नया सर्वेक्षण किया जाए।

जाति जनगणना रिपोर्ट रद्द करें : भाजपा

भाजपा ने सोमवार को कर्नाटक सरकार की जाति जनगणना रिपोर्ट को पुराना और अवैज्ञानिक बताते हुए इसकी आलोचना की। साथ ही राज्य सरकार से इस रिपोर्ट को कूड़ेदान में डालने को कहा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को नया सर्वेक्षण कराना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।