मार्क कार्नी : बैंकिंग से सीधे कनाडा के प्रधानमंत्री पद तक का सफर
या मार्क कार्नी : पहली बार चुनाव लड़े और सीधा प्रधानमंत्री बनेंगे

या मार्क कार्नी : पहली बार चुनाव लड़े और सीधा प्रधानमंत्री बनेंगे
नोट : कनाडा चुनाव के साथ ले सकते हैं
नंबर गेम
63 फीसदी वोट मार्क कार्नी को मिले
----------------
टोरंटो, एजेंसी।
आर्थिक विशेषज्ञ मार्क कार्नी कनाडा का संघीय चुनाव जीतकर देश के 24वें प्रधानमंत्री बनेंगे। वह पहली बार राजनीति में आए और सीधा प्रधानमंत्री बनेंगे। कार्नी 1880 के बाद ओटावा क्षेत्र से संसद का चुनाव जीतने वाले पहले प्रधानमंत्री बने हैं। इससे पहले, 1880 के दशक में जॉन ए. मैकडोनाल्ड ओटावा से प्रधानमंत्री बने थे।
60 साल के कार्नी की सरकार अमेरिकी रष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों का कड़ा जवाब देने, कनाडा की अर्थव्यवस्था सुधारने और पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी। वह बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर रहे हैं। पहला बार कोई गैर ब्रिटिश बैंक ऑफ इंग्लैंड का गवर्नर बना था।
--------------
ट्रंप से कार्नी का रहा है टकराव
कार्नी और ट्रंप के बीच तनावपूर्ण संबंध रहे हैं। ट्रंप ने कनाडा पर भारी टैरिफ लगाए, जिससे कनाडा की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा। ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने जैसी विवादित बातें कहीं, जिस पर कार्नी ने नाराजगी जताई। उन्होंने ट्रंप की तुलना हैरी पॉटर के विलेन वोल्डेमॉर्ट से की थी।
--------------
इन मुद्दों पर लड़ा चुनाव
1. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का विरोध
2. आर्थिक सुधार और कर में कटौती
3. जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा नीति
4. आवास और महंगाई से निपटना
5. इमिग्रेशन (आव्रजन) नीति
-------------------
कार्नी का अर्थशास्त्र और बैंकिंग करियर
- 2003 में कनाडा के केंद्रीय बैंक में शामिल हुए।
- 2008-2013 की वैश्विक आर्थिक मंदी के दौरान कनाडा के केंद्रीय बैंक के गवर्नर के रूप में देश को आर्थिक रूप से स्थिर बनाए रखा।
- 2013-2020 तक बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर बने। पहले गैर ब्रिटिश गवर्नर बने थे।
----------
प्रारंभिक जीवन और शिक्षा
- जन्म : फोर्ट स्मिथ, नॉर्थवेस्ट टेरिटरीज, कनाडा
- शिक्षा: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीएचडी
- खेल : कनाडा के राष्ट्रीय खेल आइस हॉकी खेलते हैं
------------
बॉक्स
खालिस्तानी राजनीति चेहरा जगमीत सिंह हारे
कनाडा की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता जगमीत सिंह बर्नाबे सेंट्रल सीट से चुनाव हार गए। हार के बाद उन्होंने पार्टी के नेता पद से इस्तीफा भी दे दिया। 46 साल के जगमीत 2019 में सांसद चुने गए थे। एनडीपी ने 2021 से टूड्रो की लिबरल पार्टी को सरकार बनाए रखने में मदद की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।