दावा : जुकरबर्ग चाहते थे कि उनके बच्चे का नाम जिनपिंग रखें
नई दिल्ली, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से अपने अजन्मे बच्चे का नाम रखने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। सारा विंन विलियम्स की नई किताब में यह खुलासा हुआ...

नई दिल्ली, एजेंसी। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक बार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से अपने अजन्मे बच्चे का नाम रखने का अनुरोध किया था, लेकिन चीनी राष्ट्रपति ने इनकार कर दिया। यह दावा सारा विंन विलियम्स की नई किताब (केयरलेस पीपल) में हुआ जो फेसबुक (अब मेटा) में वैश्विक सार्वजनिक नीति की पूर्व निदेशक थीं। सारा विन विलियम्स ने अपनी किताब में यह भी बताया है कि जुकरबर्ग ने चीन में फेसबुक की सेवाएं शुरू करने के लिए कई प्रयास किए। उन्होंने चीनी भाषा भी सीखी। किताब में दावा किया गया है कि फेसबुक चीन में अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए कई तरह के समझौते करने को तैयार था। साल 2009 में चीन ने फेसबुक पर प्रतिबंध लगाया था, क्योंकि शिनजियांग में दंगों के दौरान प्रदर्शनकारियों ने फेसबुक का इस्तेमाल किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।