Mukesh Ambani and Gautam Adani Express Solidarity with Indian Armed Forces Amidst Pakistan Aggression अंबानी, अदाणी ने सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता दिखाई, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMukesh Ambani and Gautam Adani Express Solidarity with Indian Armed Forces Amidst Pakistan Aggression

अंबानी, अदाणी ने सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता दिखाई

मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी ने भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति एकजुटता व्यक्त की है, जो पाकिस्तान की गोलीबारी और ड्रोन हमलों का सामना कर रहे हैं। अंबानी ने भारतीय सेना पर गर्व जताते हुए कहा कि भारत...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
अंबानी, अदाणी ने सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता दिखाई

नई दिल्ली, एजेंसी। उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी ने पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी और ड्रोन हमलों का सामना कर रहे भारतीय सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता व्यक्त की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व है। भारत हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ एकजुट, दृढ़ निश्चयी तथा अपने उद्देश्य पर अडिग है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साहसिक व निर्णायक नेतृत्व में भारतीय सशस्त्र बलों ने सीमा पार से की गई हर उकसावे की कार्रवाई का सटीकता से जवाब दिया है।

अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स पर लिखा, ‘ऐसे समय में ही दुनिया भारत की असली ताकत और एकता को देख पाती है। हम अटूट एकजुटता के साथ खड़े हैं और अपने सशस्त्र बलों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, क्योंकि वे हमारी मातृभूमि तथा हमारे आदर्शों की भावना की रक्षा करते हैं। जय हिंद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।