मुनाफे का झांसा देकर 53 लाख की ठगी में एक गिरफ्तार
मुंबई में एक महिला उद्यमी से निवेश के नाम पर 53 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता रानी काहर ने एक वाट्स एप ग्रुप से 60 लाख रुपये का निवेश किया, लेकिन केवल 6.25 लाख रुपये ही वापस मिले।...

मुंबई, एजेंसी महिला उद्यमी से निवेश के नाम पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर 53 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता रानी काहर ने एक वाट्स एप ग्रुप से जुड़कर 60 लाख रुपये का निवेश किया था। महिला का कहना है कि उसे अच्छे मुनाफे का झांसा देकर यह निवेश करवाया गया था। रानी ने बताया कि उसे निवेश की गई धनराशि में से केवल 6.25 लाख रुपये ही वापस मिले। जब शेष धनराशि वह नहीं निकाल पा रही थीं तब उन्हें शक हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत की।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने दिनेश रूपल चावला को गिरफ्तार किया है। चावला कई साइबर ठगों के संपर्क में था और उसने अनेक बैंक खाते खुलवा रखे थे जिनमें वह लोगों से ठगी गई धनराशि जमा करता था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। कई और लोग भी इसमें शामिल हो सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।