National Conference MP Agah Ruhullah Mehdi Surprised by ACB s Charges in 20-Year-Old Land Scam भूमि घोटाले के मामले में न तो नोटिस मिला, न पूछताछ हुई: नेकां सांसद, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNational Conference MP Agah Ruhullah Mehdi Surprised by ACB s Charges in 20-Year-Old Land Scam

भूमि घोटाले के मामले में न तो नोटिस मिला, न पूछताछ हुई: नेकां सांसद

श्रीनगर के सांसद आगा रूहुल्ला मेहदी ने 20 साल पुराने भूमि घोटाले में एसीबी द्वारा लगाए गए आरोपों पर आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें न तो कोई नोटिस मिला और न ही पूछताछ की गई। मेहदी ने सवाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 April 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
भूमि घोटाले के मामले में न तो नोटिस मिला, न पूछताछ हुई: नेकां सांसद

श्रीनगर, एजेंसी। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के सांसद आगा रूहुल्ला मेहदी ने रविवार को दो दशक पुराने भूमि घोटाले के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा उनके खिलाफ दाखिल आरोपपत्र पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें न तो कोई नोटिस मिला और न ही कथित अनियमितताओं के बारे में उनसे कभी पूछताछ की गई। शिया समुदाय के प्रमुख नेता मेहदी शनिवार को एसीबी द्वारा मामले में दाखिल आरोपपत्र में नामजद 22 लोगों में शामिल हैं। श्रीनगर से लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘यह मेरे लिए उतनी ही आश्चर्य की बात है जितनी कि लोगों के लिए। आरोपपत्र दाखिल किये जाने के दिन, मुझे इस भूमि घोटाले के बारे में पता चला। रूहुल्ला ने कहा कि पिछले 20 वर्ष में एसीबी की ओर से नोटिस या पूछताछ के रूप में कोई संवाद नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ‘अगर अपराध 20 वर्ष पहले हुआ था तो प्रशासन, एसीबी और पुलिस कहां थी? पूछताछ होनी चाहिए थी। मुझे कोई कानूनी नोटिस नहीं मिला।

एसीबी के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया था कि कश्मीर में रुख्स और फार्म विभाग के आधिकारिक पदों के दुरुपयोग के आरोपों की एसीबी द्वारा की गई संयुक्त औचक जांच के आधार पर मामला दर्ज किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।