NIA Takes Over Investigation of Pahalgam Terror Attack in Jammu and Kashmir एनआईए ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच अपने हाथ में ली, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNIA Takes Over Investigation of Pahalgam Terror Attack in Jammu and Kashmir

एनआईए ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच अपने हाथ में ली

नई दिल्ली, एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जांच शुरू की है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। एनआईए की टीम गवाहों से पूछताछ कर रही है और आतंकवादियों के सुराग खोजने के लिए एरिया की गहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 April 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
एनआईए ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच अपने हाथ में ली

नई दिल्ली, एजेंसी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले की जांच अपने हाथ में ले ली है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवाद रोधी एजेंसी के एक पुलिस महानिरीक्षक (आईजी), एक पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) और एक पुलिस अधीक्षक (एसपी) की निगरानी में गठित टीम पहलगाम की बैसरन घाटी में मंगलवार को हुए हमले के प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर में सबसे भीषण आतंकवादी हमलों में से एक को अंजाम देने संबंधी घटनाक्रम का पता लगाने के लिए प्रत्यक्षदर्शियों से गहन पूछताछ की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि एनआईए की टीम आतंकवादियों के बारे में सुराग हासिल करने के लिए प्रवेश और निकास बिंदुओं की गहन जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक और अन्य विशेषज्ञों की मदद से ये टीम पूरे इलाके की गहन जांच कर रही हैं ताकि उस आतंकवादी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए सबूत जुटाए जा सकें।

मालूम हो कि अनंतनाग जिले में पहलगाम के ऊपरी इलाकों में स्थित लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों के हमले में 26 लोग मारे गए। इनमें से अधिकतर पर्यटक थे।

-

कई दिनों से डेरा डाले हुए है टीम

अधिकारियों ने बताया कि एनआईए की टीम हमलास्थल पर बुधवार से ही डेरा डाले हुए हैं और उन्होंने सबूतों की तलाश तेज कर दी है। एनआईए ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद पहलगाम आतंकवादी हमले के मामले की जांच अपने हाथ में ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।