Over 100 Flights Canceled at Delhi Airport Despite India-Pakistan Ceasefire Announcement दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द रही, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsOver 100 Flights Canceled at Delhi Airport Despite India-Pakistan Ceasefire Announcement

दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द रही

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बावजूद, रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट से 100 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं। इनमें 55 घरेलू और 44 आगमन वाली उड़ानें शामिल थीं। पिछले पांच दिनों से विमान...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 May 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द रही

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बावजूद रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द रहीं। इनमें दिल्ली एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान भरने वाले 55 विमानों , दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाले 44 और एक अंतर्राष्ट्रीय उड़ान रद्द रही। एयरपोर्ट प्रशासन का मानना है कि अगले एक से दो दिनों में दिल्ली एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान सामान्य हो सकती है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट से पिछले पांच दिनों से लगातार विमान सेवाएं बाधित हो रही हैं। दिल्ली से अमृतसर, लेह, जम्मू, श्रीनगर, चंडीगढ़, भुज आदि जगहों के लिए उड़ान भरने वाले विमानों की यात्रा को फिलहाल रद्द कर दिया गया है।

भारत सरकार द्वारा 30 से ज्यादा एयरपोर्टों पर विमान परिचालन बंद किया गया है जिसकी वजह से वहां के लिए विमान उड़ान नहीं भर रहे हैं और ना ही वहां से कोई विमान जा रहा है। इसकी वजह से लगातार दिल्ली एयरपोर्ट पर भी विमान सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा होने के बाद भी रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर इसका असर जारी रहा। दिल्ली एयरपोर्ट से लगभग 100 विमानों की उड़ानें न तो आई और ना ही यहां से गई। रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से यात्रियों को बताया गया कि वह किसी भी प्रकार की देरी या विमान रद्द होने से संबंधित जानकारी एयरलाइंस से ले सकते हैं। एयरपोर्ट पर यात्रियों को अतिरिक्त समय लेकर पहुंचने की सलाह दी गई है ताकि सुरक्षा जांच में किसी प्रकार की बाधा न आए। सूत्रों का कहना है कि भारत सरकार द्वारा जल्द ही बंद किए गए एयरपोर्टों से परिचालन की अनुमति दी जा सकती है। अनुमति मिलते ही दिल्ली एयरपोर्ट से भी विमान परिचालन पूरी तरह सामान्य हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।