पर्यटकों की हत्या के विरोध में व्यापारियों का प्रदर्शन
पहलगाम हमला : पहलगाम में हुए आतंकी हमले और निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के नेतृत्व में व्यापारियों ने

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले और निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के नेतृत्व में व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। कुतुब रोड चौक पर काली पट्टी बांधकर पहुंचे व्यापारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान जान गंवाने वाले पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई। एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। पाकिस्तान और दहशतगर्दों का मकसद कश्मीर में दहशत फैलाना है, ताकि पर्यटक वहां न जाएं और वह हिस्सा देश से अलग-थलग रहे। वहां फिर से कश्मीरियों को गुमराह करके पत्थरबाज या आंतकी बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाए और एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे। उन्होंने कहा कि कश्मीर में स्पेशल ड्राइव चलाकर आतंकी संगठनों के साथ संबंध रखने वालों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि आने वाले समय में ऐसी घटनाएं न हो। व्यापारियों ने कहा कि कश्मीर में सुरक्षा भी बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि पर्यटन पर बुरा असर न पड़े। प्रदर्शन में भारत भूषण गोगिया, दीपक मित्तल, रमेश सचदेवा, जाने आलम, रोशन लाल आनंद, हरजीत सिंह छाबड़ा, सुनील पुरी समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।