नीति आयोग की शासी परिषद की 24 मई को बैठक, मोदी करेंगे अध्यक्षता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक 24 मई को करेंगे। यह बैठक नीति आयोग के शीर्ष निकाय की है, जिसमें सभी मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल और केंद्रीय मंत्री शामिल होते हैं। पिछले साल यह...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 08:46 PM

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग की शासी परिषद (गवर्निंग काउंसिल) की 24 मई को होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि शासी परिषद की इस बैठक के एजेंडे को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी नीति आयोग के पदेन अध्यक्ष हैं, जबकि शासी परिषद नीति आयोग का शीर्ष निकाय है। सभी मुख्यमंत्री, केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री इसके सदस्य होते हैं। आम तौर पर शासी परिषद की पूर्ण बैठक हर साल होती है। पिछले साल यह बैठक 27 जुलाई को हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।