नाबालिगों से शराब तस्करी कराने वाले गिरोह के दो बदमाश धरे
नई दिल्ली में नांगलोई थाना पुलिस ने नाबालिगों को शराब की तस्करी के लिए इस्तेमाल करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बच्चों के स्कूल बैग से 96 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की। आरोपियों ने...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नांगलोई थाना पुलिस ने नाबालिगों को ढाल बनाकर उनसे शराब की तस्करी कराने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी बच्चों के स्कूल बैग में अवैध शराब भरकर आगे सप्लाई के लिए भेजते थे। पुलिस ने दो नाबालिगों के स्कूल बैग से 96 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों में बहादुरगढ़ निवासी उमेश और पीरागढ़ी निवासी अशोक उर्फ लाला शामिल है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को नांगलोई थाना पुलिस ने सुखी नहर के पास दो नाबालिग बच्चों को जाते हुए देखा। जांच में उनके स्कूल बैग से 50 और 46 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई थी।
पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उमेश उन्हें लालच देकर शराब की तस्करी कराता था। नाबालिग हरियाणा के बहादुरगढ़ से शराब लेकर पीरागढ़ी में अशोक उर्फ लाला को सप्लाई करते थे। बदले में उन्हें प्रति चक्कर 200 रुपये से लेकर महीने में करीब 10 हजार रुपये तक मिलते थे। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर बहादुरगढ़ में छापा मारकर उमेश को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए स्कूल बैग में शराब भरकर तस्करी करवाता था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पीरागढ़ी से लाला को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपी पहले भी शराब तस्करी के मामलों में शामिल रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।