Police Arrest Two Men for Using Minors in Alcohol Smuggling Operation नाबालिगों से शराब तस्करी कराने वाले गिरोह के दो बदमाश धरे, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPolice Arrest Two Men for Using Minors in Alcohol Smuggling Operation

नाबालिगों से शराब तस्करी कराने वाले गिरोह के दो बदमाश धरे

नई दिल्ली में नांगलोई थाना पुलिस ने नाबालिगों को शराब की तस्करी के लिए इस्तेमाल करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बच्चों के स्कूल बैग से 96 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की। आरोपियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
नाबालिगों से शराब तस्करी कराने वाले गिरोह के दो बदमाश धरे

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नांगलोई थाना पुलिस ने नाबालिगों को ढाल बनाकर उनसे शराब की तस्करी कराने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी बच्चों के स्कूल बैग में अवैध शराब भरकर आगे सप्लाई के लिए भेजते थे। पुलिस ने दो नाबालिगों के स्कूल बैग से 96 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों में बहादुरगढ़ निवासी उमेश और पीरागढ़ी निवासी अशोक उर्फ लाला शामिल है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को नांगलोई थाना पुलिस ने सुखी नहर के पास दो नाबालिग बच्चों को जाते हुए देखा। जांच में उनके स्कूल बैग से 50 और 46 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई थी।

पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उमेश उन्हें लालच देकर शराब की तस्करी कराता था। नाबालिग हरियाणा के बहादुरगढ़ से शराब लेकर पीरागढ़ी में अशोक उर्फ लाला को सप्लाई करते थे। बदले में उन्हें प्रति चक्कर 200 रुपये से लेकर महीने में करीब 10 हजार रुपये तक मिलते थे। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर बहादुरगढ़ में छापा मारकर उमेश को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए स्कूल बैग में शराब भरकर तस्करी करवाता था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पीरागढ़ी से लाला को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपी पहले भी शराब तस्करी के मामलों में शामिल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।