अपडेट :::विदेश ::: पोप का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा
पोप फ्रांसिस के निधन के बाद कार्डिनल्स ने उनके अंतिम संस्कार की घोषणा की है। पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। पोप की अंतिम इच्छा सेंट मेरी मेजर बेसिलिका में दफनाए जाने की थी। अमेरिकी...

(अपडेट : पोप के चयन के लिए कॉनक्लेव की संभावित तिथि का उल्लेख करते हुए) --------------------------------------------------
-पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन आज से
वेटिकन सिटी, एजेंसी
पोप फ्रांसिस के निधन के बाद कार्डिनल्स ने अपना पहला फैसला लेते हुए शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किए जाने की घोषणा की है। इससे पूर्व पार्थिव देह को आज से अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।
पहले लेटिन अमेरिकी पोप के निधन के बाद विश्वभर से शोक संवेदनाओं का सिलसिला जारी है। इसी बीच पोप का उत्तराधिकारी चुनने की प्रक्रिया शुरू होने से पहले मंगलवार को कार्डिनल्स ने पहली बार मुलाकात की। मुलाकात के बाद अंतिम संस्कार के लिए शनिवार का दिन तय किया गया है जब सेंट पीटर्स स्क्वायर में कॉलेज ऑफ कार्डिनल्स के डीन कार्डिनल्स जियोवन्नी बट्टिस्ता रे द्वारा सुबह दस बजे उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।
पोप की पार्थिव देह की पहली तस्वीर मंगलवार को सामने आई जिसमें वह एक लकड़ी के ताबूत में लाल कपड़े व बिशप की टोपी के साथ दिखाई दे रहे हैं और वेटिकन राज्य सचिव डोमस सांटा मारटा होटल के चैपल में प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं।
सेंट मेरी मेजर बेसिलिका में दफनाने की इच्छा जताई थी
पोप फ्रांसिस ने अपनी वसीयत में उन्हें सेंट मेरी मेजर बेसिलिका में दफनाए जाने की बात कही है। बेसिलिका वेटिकन के बाहर स्थित है और वर्जिन मेरी का घर है। फ्रांसिस अपने हर विदेश दौरे से पहले व बाद में बेसिलिका में जाकर प्रार्थना करते थे। वह अंतिम बार 12 अप्रैल को मदर मेरी के सामने प्रार्थना करने आए थे।
साधारण ताबूत में रखा गया पार्थिव शरीर
पोप के पार्थिव शरीर को पूर्व के अन्य पोप की तरह तीन लकड़ी के ताबूत में नहीं रखा गया है बल्कि उनके द्वारा बीते साल किए गए बदलाव के चलते उन्हें एक साधारण लकड़ी के ताबूत में रखा गया है जिसके अंदर एक जिंक का ताबूत है।
अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे शामिल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने की घोषणा की है। वहीं अर्जेन्टीना के राष्ट्रपति जेवियर मिली के भी कार्यक्रम में पहुंचने की संभावना है।
अगले पोप का चयन
पोप के अंतिम संस्कार के बाद नौ दिन का आधिकारिक शोक रहेगा जिसे ‘नोवेनदियाली कहा जाता है। इस दौरान कार्डिनल्स रोम पहूंचेंगे और कॉनक्लेव शुरू होने से पहले एक दूसरे से मिलेंगे। कॉनक्लेव शुरू होने के बाद सभी कार्डिनल्स गुप्त सत्र में मतदान करेंगे। कॉनक्लेव के 5 मई से 10 मई के बीच होने की संभावना है। मतदान पूरा होने के बाद मतपत्रों को एक विशेष तरह के चूल्हे में जलाया जाएगा। मतपत्रों से सफेद धुआं आने पर अगले पोप की घोषणा कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।