मासिक धर्म में छात्रा को सीढ़ी पर बैठाया, प्रधानाचार्य निलंबित
कोयम्बटूर में एक विद्यालय में आठवीं की छात्रा को पहले मासिक धर्म के दौरान परीक्षा के लिए सीढ़ियों पर बैठने के लिए मजबूर किया गया। इस मामले में प्रधानाचार्य को निलंबित किया गया है। छात्रा के पिता ने...

कोयम्बटूर, एजेंसी एक विद्यालय में आठवीं की छात्रा को अपने पहले मासिक धर्म के दौरान सीढ़ियों पर बैठकर परीक्षा देने का मामला सामने आया है। इस मामले में प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार छात्रा अनुसूचित जाति से है जिसका एक वीडियो वायरल होने के बाद पोल्लाची की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सृष्टि सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वीडियो में छात्रा स्कूल परिसर की सीढ़ियों पर बैठकर अपनी परीक्षा देती नजर आ रही है। ‘ हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
वीडियो के आधार पर शिक्षा विभाग ने सेंगुत्तईपालयम स्थित प्राइवेट स्कूल के प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा है और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है। साथ ही प्रधानाचार्य को निलंबित भी कर दिया गया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री अन्बिल महेश पोय्यमोझी ने ‘ एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बच्चों के साथ किसी भी तरह का अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों आप अकेले नहीं हैं और वह उनके साथ हैं।
छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी को पहला मासिक धर्म शुरू होने के बाद उन्होंने स्कूल से उसे परीक्षा देने के लिए अलग कुर्सी - मेज उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था लेकिन स्कूल ने उसे कक्ष से बाहर सीढ़ियों पर बैठाकर परीक्षा दिलवाई। जिससे छात्रा के पैरों में दर्द भी हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।