Randeep Hooda Meets PM Modi Discusses Indian Cinema and Health Initiatives प्रधानमंत्री से मिले अभिनेता रणदीप हुड्डा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRandeep Hooda Meets PM Modi Discusses Indian Cinema and Health Initiatives

प्रधानमंत्री से मिले अभिनेता रणदीप हुड्डा

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसमें उनकी मां और बहन भी शामिल थीं। उन्होंने इस मुलाकात को सम्मानजनक बताया और भारतीय सिनेमा के वैश्विक प्रभाव तथा मोटापा रोधी प्रयासों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री से मिले अभिनेता रणदीप हुड्डा

नई दिल्ली, एजेंसी अभिनेता रणदीप हुड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उनकी मां व बहन भी साथ रहीं।

हाल ही में रिलीज फिल्म ‘जाट में नजर आए हुड्डा ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात को सम्मान व सौभाग्य की बात बताया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अभिनेता ने लिखा कि देश के भविष्य के लिए प्रधानमंत्री का दूष्टिकोण, ज्ञान व विचार हमेशा प्रेरणा देते हैं। उनसे काम के लिए सराहना मिलना अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

हुड्डा ने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ उनकी बातचीत भारतीय सिनेमा के वैश्विक स्तर पर बढ़ते प्रभाव व प्रमाणिक कहानियों की शक्ति पर केंद्रित रही। साथ ही इस दौरान 1 मई से मुंबई में शुरू होने जा रहे वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट सम्मेलन पर भी चर्चा हुई।

मुलाकात में अभिनेता की मां आशा हुड्डा व बहन डॉ. अंजलि हुड्डा भी साथ रहीं। डॉ.अंजलि हुड्डा ने प्रधानमंत्री के साथ उनके द्वारा किए जा रहे मोटापा रोधी प्रयासों व समग्र विकास के मुद्दों पर चर्चा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।