Security Forces Kill 27 Naxalites Including Maoist Leader Basavaraju in Chhattisgarh नक्सल:: बस्तर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 27 नक्सली, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSecurity Forces Kill 27 Naxalites Including Maoist Leader Basavaraju in Chhattisgarh

नक्सल:: बस्तर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 27 नक्सली

फ्लैग::एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली बसवराजू भी ढेर नंबर गेम - 02 दिन

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
नक्सल:: बस्तर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 27 नक्सली

नारायणपुर, एजेंसी। छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने बुधवार को बताया कि इस कार्रवाई में एक करोड़ का इनामी और माकपा- (माओवादी) का महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी मारा गया है। कार्रवाई में डिस्ट्रक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान शहीद हुआ है। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि 60 वर्षीय बसवराजू नक्सली आंदोलन की रीढ़ था। मुठभेड़ में उसके मारे जाने से नक्सलियों की कमर टूट गई है। तीन दशक में पहली बार किसी महासचिव पद का कोई नक्सली सुरक्षाबलों के हाथों मारा गया है। ऑपरेशन में शामिल पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर नारायणपुर- बीजापुर और दंतोवाड़ा के बीच अबूझमाड़ के घने जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ ये ऑपरेशन दो दिन पहले शुरू किया गया था।

ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों का शव बरामद कर लिया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है। कार्रवाई के दौरान कुछ जवान घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है। सभी खतरे से बाहर हैं। सुरक्षाबलों की टीम आसपास के इलाके में अभी भी तलाशी अभियान में जुटी हुई है। अबूझमाड़ नक्सलियों का अड्डा नारायणुपर जिले के पुलिस अधिकारी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि अबूझमाड़ के घने जंगलों में जहां पर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया वह लंबे समय से नक्सलियों का अड्डा था। मारे गए नक्सलियों में से कुछ की पहचान हो गई है। कुछ की पहचान की जा रही है। पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कई टीमों का कमाल नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव के डीआरजी यूनिट के जवान शामिल थे। इसके अलावा सेंट्रल कमेटी, पोलित ब्यूरो के सदस्यों के साथ माड डिविजन कैडर और पीपल लिबरेशन गुर्रीला आर्मी (पीएलजीए) के सदस्य भी इस ऑपरेशन का हिस्सा थे। अब तक 200 ढेर नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में इस साल अबतक 200 नक्सलियों को मार गिराया है। इसमें 183 नक्सली बस्तर डिविजन में मारे गए हैं जिसमें बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव शामिल है। इसमें सैकड़ों नक्सली ऐसे थे जिनपर इनाम घोषित था। केंद्र सरकार नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। जनता को शांति और विकास से भरा जीवन देना सरकार की प्राथमिकता है। नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री जारी है विजय का शंखनाद, खत्म हो रहा नक्सलवाद। नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में सुरक्षाबल तेजी से आगे बढ़ रहे। जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है। मैं उनकी वीरता को नमन करता हूं। विष्णु देव साई, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट पूरा: अमित शाह नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन पूरा होने के बाद कहा कि ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट पूरा हो गया। एक्स पर पोस्ट में गृह मंत्री ने कहा इसके तहत तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से 54 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 84 ने आत्मसर्मण किया। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सलवाद से लड़ाई में तीन दशक में ये पहला मौका है जब महासचिव पद का नक्सली सुरक्षाबलों के हाथों मारा गया है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की ये बड़ी उपलब्धि है। सुरक्षाबलों की सराहना करते उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नक्सवाद को 31 मार्च 2026 तक खत्म करने को प्रतिबद्ध है। बीटेक बसवराजू बना नक्सली सुरक्षाबलों के हाथों मारा गया नक्सली बसवराजू मूल रूप से आंध्र प्रदेश के जियानपेटा का रहने वाला था। सुरक्षाबलों की लिस्ट में मोस्ट वांटेड नक्सली था। इसने वारंगल के रिजनल इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) से बीटेक की डिग्री हासिल की थी। वर्ष 1970 में ये माओवाद से जुड़े आंदोलन में शाामिल हुआ। ये गंगाना, कृष्णा, नरसिम्हा और प्रकाश जैसे नक्सलियों के नेतृत्व में नक्सल गतिविधियों को अंजाम दे चुका था। कई हमलों का मास्टरमाइंड बसवराजू 1970 में नक्सली गतिविधियों में शामिल हुआ। 2018 में माकपा- (माओवादी) का महासचिव बना और गनपति की जगह ली जो मुपाला लक्ष्मण राव के नाम से भी जाना जाता था। गनपति के फिलीपींस भाग जाने के बाद बसवराजू ने कई घातक हमलों को अंजाम दिया। वर्ष 2010 में छत्तीसगढ़ के चिंतलनार में सीआरपीएफ जवानों और 2013 में झिरम घाटी में कांग्रेस नेताओं पर हमले का मास्टमाइंड था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।